लोकसभा में फिर उठा नियम 377 के अधीन बस्तर का मुद्दा
लोकसभा में फिर उठा नियम 377 के अधीन बस्तर का मुद्दा
बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में उठाया जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन निर्माण का मामला
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर/दिल्ली
आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन निर्माण का मामला उठाया...ज्ञात हो की वर्ष 2018 में वाशिंग लाइन का निर्माण रेलवे ने प्रारंभ किया था पर उसे भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया जो की वर्षों से बंद पड़ा है।
आज लोकसभा में बैज ने नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए कहा जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन के निर्माण हो जाने से यहां चलने वाली और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की धुलाई करने का प्रस्ताव पूर्व तट रेलवे का था। इससे स्थानीय लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा पर यह कार्य अधर पे लटका हुआ है। चिंता की बात है की केंद्र सरकार के आम बजट 2023-24 में भी छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर स्टेशन पर वाशिंग लाइन आधे अधूरे निर्माण को पूर्ण करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। श्री बैज ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा की जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए
Comments
Post a Comment