संसदीय सचिव ने आचार्य से जनता की सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया
संसदीय सचिव ने आचार्य से
जनता की सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर रायपुर श्री धर्मनाथ जिनालय व जिनकुशल सूरी दादाबाड़ी भव्य अंजनशालाका व प्रतिष्ठा महोत्सव में परमात्मा के जन कल्याणक प्रसंग अवसर पर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शामिल हुए तथा खत्तर गच्छाधिपती आचार्य जिनमणिप्रभ सुरिश्वर व आचार्य जिनपियूष सुरिश्वर के दर्शन कर छत्तीसगढ़ की जनता की सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर संगीता बुरड़, महेंद्र कोचर,हरीश डागा खेमराज बैद उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment