अगले महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानीआयुक्त से पूछा - मोटरबोट की उपलब्धता व कीमत, तत्काल दी सहमति
रेखचंद जैन ने की विधायक निधि से मोटरबोट देने की घोषणा
अगले महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
आयुक्त से पूछा - मोटरबोट की उपलब्धता व कीमत, तत्काल दी सहमति
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शनिवार को सपत्निक अपने समर्थकों के साथ नगर निगम क्षेत्र के दलपत सागर के मध्य स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में देव दर्शन को पहुंचे थे। इस दौरान दलपत सागर के किनारे श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए टेंट से सभी भक्तों को पर्व की शुभकामनाएं दी। भगवान भोलेनाथ का जयकारा जमकर लगाया। श्री जैन ने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए तत्काल विधायक निधि से एक मोटरबोट देने की घोषणा की। वहां मौजूद नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग से उन्होने दलपत सागर में संचालित मोटरबोट की जानकारी ली। विधायक श्री जैन ने आयुक्त से सोमवार तक एस्टीमेट प्रदान करने कहा। जैन की घोषणा का स्वागत उपस्थित भक्तों ने ताली बजाकर किया। इस दौरान जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता जैन, महापौर सफिरा साहू, पूर्व सभापति व वार्ड पार्षद योगेन्द्र पांडेय, पार्षद सुनीता सिंह, सुशीला बघेल, अनिता नाग, बी ललिता राव, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, अवधेश झा, अनुराग महतो आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment