मास्टर रामविलास नेगी का आकस्मिक निधन अश्रुपूरित अंतिम संस्कार मैं संतराम नेताम सहित सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर दी श्रदांजीली
मास्टर रामविलास नेगी का आकस्मिक निधन अश्रुपूरित अंतिम संस्कार मैं संतराम नेताम सहित सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर दी श्रदांजीली
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल | केशकाल से सटे ग्राम जामगांव के निवासी युवा शिक्षीत सामाजिक कार्यकर्ता रामविलाश नेगी का 20 फरवरी की रात अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया ।
मास्टर के नाम से जाने पहचाने जाने वाले रामविलास नेगी के आकस्मिक मृत्यु की खबर ने सभी को अचंभित करके रख दिया क्योंकि वो बिल्कुल सहज सामान्य होकर लोगों से मिलजुल रहे थे एवं बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे थे |
बताया जाता है की रात को अचानक उन्हे बैचैनी महसूस और सीने मे दर्द हुआ जिसके बाद लेकर उन्हे केशकाल
के सरकारी अस्पताल लाया गया । जंहा उपचार के दरम्यान उनका निधन हो गया । मास्टर रामविलास के मृत्यु की खबर सूनकर केशकाल विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम तथा केशकाल के जनप्रतिनिधी व मित्र रात में ही उनके जामगांव स्थित घर पंहुचकर आश्चर्य और अपनी संवेदना व्यक्त किया । सुबह से ही जामगांव मे शोक व्यक्त करते अंतिमयात्रा में शामिल होने लोग पंहुचने लग गये । दोपहर को उनके निवास से शवयात्रा निकाली गयी जिसमे बडी संख्या में लोग शामिल हुये । इस बीच विधायक निवास में शोकसभा आयोजित कर विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम तथा कांग्रेस पार्टी रे पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित जनों ने दुख व्यक्त करते श्रद्धाजंलि दिया । विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं परम विश्वसनिय मित्र सगीर अहमद कुरैशी देर रात तक जामगांव में रहकर परिवार जनों को ढांढस बंधाते बैठे रहने के बाद दूसरे दिन पुन: जामगांव पंहुचकर रामविलाश नेगी के अंत्येष्ठि मे शामिल हुये और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
संतराम नेताम रामविलास नेगी के स्वर्गवास को परिवार गांव समाज के सांथ ब्यक्तिगत तौर पर अपने लिए अपूरणिंय क्षति निरूपित करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त किया ।
उल्लेखनिय है कि रामविलास नेगी अपने कलार समाज के वरिष्ठ दबंग और निष्पक्ष मुखिया बतौर सदैव सतत सक्रिय रहते थे वंही देवी समिति के सचिव का दायित्व भी निर्वाह किया करते थे । अपने सहज सरल मृदु व्यवहार तथा स्पष्टवादिता के चलते पूरे ईलाके मे अच्छी खासी पहिचान और प्रतिष्ठा रखते थे ।
संलग्न फोटो ... कार्यकर्ताओं द्वारा संतराम निवास मैं दी श्रद्धांजलि वा स्व रामविलास नेगी
Comments
Post a Comment