सुहाग और संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने किया कुमकुम पूजाबालाजी मंदिर में आज महाभंडारे के साथ होगा वार्षिकोत्सव का समापन

सुहाग और संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने किया कुमकुम पूजा

बालाजी मंदिर में आज महाभंडारे के साथ होगा वार्षिकोत्सव का समापन 
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। बालाजी मंदिर के 22वें वार्षिक महोत्सव के चौथे दिन पूजा मंडप में भगवान का फूलों से अलंकरण कर महिलाओं के लिए सामूहिक कुमकुम पूजा आयोजित की गई। महिलाएँ अपने सुहाग, संतान एवं परिवार के सुदीर्घ, समृद्ध एवं स्वस्थ जीवन की कामना लेकर कुमकुम पूजा मे शामिल हुए। आंध्र प्रदेश से पधारे दैवज्ञ पंडितों के सानिध्य में मंदिर परिसर में आयोजित कुमकुम पूजा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। माता महालक्ष्मी की कुमकुम पूजा के लिये टेंपल कमेटी की ओर से महिलाओं को पूजन सामग्री प्रदान की गई थी। सुबह 10 बजे प्रारंभ हुए पूजा विधान के समापन के पश्चात हजारों भक्तों ने मंदिर में प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। 
   
आज महा आरती के बाद 11 बजे शुरू होगा महाभंडारा

वार्षिकोत्सव के पाँचवें और आख़िरी दिन शनिवार को पौने ग्यारह बजे भगवान की महा आरती होगी। महा आरती के उपरांत 11 बजे प्रसाद वितरण प्रारंभ होगा। प्रति वर्ष की भाँति महाभंडारा में 15 हज़ार से अधिक भक्तों के आने की अपेक्षा टेंपल कमेटी की ओर से व्यक्त की जा रही है। इसी आधार पर श्री बालाजी टेंपल कमेटी दि बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्र एसोसिएशन से जुड़े सदस्य एक दिन पहले से ही तैयारी में लगे हुए हैं। शुक्रवार दिन से ही काम में जुटे भक्तगण देर रात तक श्रमदान करते रहे। टेंपल कमेटी ने क्षेत्रवासियों से महाभंडारा में शामिल होने का आव्हान किया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की