परीक्षार्थियों से रेखचंद जैन ने कहा- विश्वास रखें, सफलता मिलेगीविद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए दी शुभकामनाएं
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhmeMKNXipAGPYZTnzqqngrL5b6VF6SZH4VaxmzwS-2hwv-LtujCcsSi909lwKK-u3WVe8f7upJItlIlhmtqR5ntdZO-47RDcOF354yaUgchIfq5BaNibdbe_ENPk6a6n-kPkyk9pXYbrc/s1600/1677594621912297-0.png)
परीक्षार्थियों से रेखचंद जैन ने कहा- विश्वास रखें, सफलता मिलेगी विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए दी शुभकामनाएं हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने परीक्षार्थियों से कहा है कि वे अपनी तैयारियों को लेकर विश्वास रखें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होने समस्त परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव न लें। अपनी तैयारियों को लेकर भरोसा रखें। परीक्षार्थियों को शुभकामना देते कहा कि वे सफल होकर अपना, परिवार, समाज तथा क्षेत्र का नाम जरूर रोशन करेंगे। ज्ञात हो कि मंगलवार से छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं जबकि सीबीएसई व आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। *बॉक्स* *स्कूलों में पहुंचकर जैन ने बढ़ाया है मनोबल* वर्तमान शिक्षा सत्र में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 से अधिक हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में पहुंचकर विधायक रेखचंद जैन ने छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ाया है। इन स्कूलों में जाकर उपस्थित छात्रों को न केवल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में संचालित योजनाओं तथा स्कूली शिक्षा विभ...