Posts

Showing posts from February, 2023

परीक्षार्थियों से रेखचंद जैन ने कहा- विश्वास रखें, सफलता मिलेगीविद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए दी शुभकामनाएं

Image
परीक्षार्थियों से रेखचंद जैन ने कहा- विश्वास रखें, सफलता मिलेगी विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए दी शुभकामनाएं  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने परीक्षार्थियों से कहा है कि वे अपनी तैयारियों को लेकर विश्वास रखें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होने समस्त परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव न लें। अपनी तैयारियों को लेकर भरोसा रखें। परीक्षार्थियों को शुभकामना देते कहा कि वे सफल होकर अपना, परिवार, समाज तथा क्षेत्र का नाम जरूर रोशन करेंगे। ज्ञात हो कि मंगलवार से छत्तीसगढ़ बोर्ड की  परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं जबकि सीबीएसई व आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं।  *बॉक्स* *स्कूलों में पहुंचकर जैन ने बढ़ाया है मनोबल* वर्तमान शिक्षा सत्र में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 से अधिक हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में पहुंचकर विधायक रेखचंद जैन ने छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ाया है। इन स्कूलों में जाकर उपस्थित छात्रों को न केवल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में संचालित योजनाओं तथा स्कूली शिक्षा विभ...

संसदीय सचिव ने आचार्य से जनता की सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया

Image
संसदीय सचिव ने  आचार्य से   जनता की सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर रायपुर श्री धर्मनाथ जिनालय व जिनकुशल सूरी दादाबाड़ी भव्य अंजनशालाका व प्रतिष्ठा महोत्सव में परमात्मा के जन कल्याणक प्रसंग अवसर पर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शामिल हुए तथा खत्तर गच्छाधिपती आचार्य जिनमणिप्रभ सुरिश्वर व आचार्य जिनपियूष सुरिश्वर के दर्शन कर छत्तीसगढ़ की जनता की सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर संगीता बुरड़, महेंद्र कोचर,हरीश डागा खेमराज बैद  उपस्थित रहे

अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते एक आरोपियां को पुलिस ने कियागिरफ्तार

Image
  अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते एक आरोपियां को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियां के कब्जे से करीब 10.310 किलोग्राम गांजा कीमती 102500 रू. जप्त किया गया नाम आरोपियां उर्मिला हन्तल पिता जग्गु हन्तल जाति डोम उम्र 18 वर्ष निवासी सिमलीगुड़ा उमर साई थाना सिमलीगुड़ा जिला कोरापुट उड़ीसा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके मद्देनजर थाना नगरनार के स०उ0नि0 अजीत सिंह के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु टीम गठित किया, पतासाजी दौरान टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दिनांक 26.02.2023 को उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर आ रही मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस में एक संदिग्ध लड़की बैठी है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप...

मारडुम को मिलेगा एंबुलेंस - सांसद दीपक बैजमहिला समूहों ने मांगा फ्रिज और माइक सेट सांसद बैज ने तत्काल देने की घोषणा की

Image
मारडुम को मिलेगा एंबुलेंस - सांसद दीपक बैज महिला समूहों ने मांगा फ्रिज और माइक सेट सांसद बैज ने तत्काल देने की घोषणा की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज लोहंडीगुड़ा ब्लाक के मारडुम कलस्टर में 300 से अधिक महिला स्वसहायता समूहों का वार्षिक बैठक रखा गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में बस्तर सांसद दीपक बैज उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान महिला समूहों के वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री बैज ने कहा जब से छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तब से माता बहनों को गोठान और महिला समूहों को लोन के माध्यम से उनके हाथ को मजबूत करने का काम भूपेश बघेल जी की सरकार ने किया है जिससे आज हर समूह के महिलाओं ने अपना रोजगार सृजन कर अपने आय का जरिया बनाया है ताकि किसी भी परिवार के मुखिया पर बोझ ना हो और अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके इस तरह से आज हमारी ग्रामीण महिलाएं सशक्त होकर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान श्री बैज ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मारडुम क्षेत...

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पत्र लिखकर सीएम बघेल का आभार माना कोटा में छात्रावास निर्माण के फैसले को बताया दूरदर्शी कदम

Image
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पत्र लिखकर सीएम बघेल का आभार माना   कोटा में छात्रावास निर्माण के फैसले को बताया दूरदर्शी कदम हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर हर साल बस्तर अंचल समेत छत्तीसगढ़ के हजारों विद्यार्थी जाते हैं कोचिंग लेने जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार माना है और कहा है कि उनका यह कदम बस्तर समेत राज्य के उन हजारों विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा जो हर साल राजस्थान के कोटा में नीट व ट्रिपल आइटी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए जाते हैं। ज्ञात हो कि छग के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से कोटा शहर में एक एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि वहां छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा सके। पत्र में कहा गया है कि हर साल बस्तर अंचल के सैकड़ों विद्यार्थी डाक्टर या इंजीनियर बनने की परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा जाते हैं। बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए उनके माता- पिता अपना सर्वस्व लगा देते हैं जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। मुख्यमंत्र...

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा आज जिला मुख्यालय नारायणपुर में जिला नारायणपुर, कांकेर एवं कोंडागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा किया गया है

Image
पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा के द्वारा आज  जिला मुख्यालय  नारायणपुर में जिला नारायणपुर, कांकेर एवं कोंडागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा किया गया है  ज्ञात हो कि पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद , एवं उपमहानिरीक्षक श्री आर. एन. दास  आज नक्सल अभियान की समीक्षा हेतु जिला जिला नारायणपुर के दौरे पर हैं  जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला नारायणपुर ,कोंडागांव , कांकेर एवं  तीनों  जिलों में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बल (आइटीबीपी., बीएसएफ. एसएसबी. एवं सीआरपीएफ.) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लिया गया  ! जिसमें जिलों में चल रहे नक्सल अभियान की जानकारी एवं पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हो रहे नक्सल गतिविधियों और  घटनाओं  के संबंध में चर्चा किया गया ! क्षेत्र में हो रहे हो विकास कार्यों के दौरान सुरक्षा एवं सावधानियां तथा नक्सल अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं ! समीक्षा बैठक में डीजीपी श्री जुनेजा , एडीजीपी श्री विवेकानंद ,  डीआईजी एसआईबी. श्री आर.एन. दास, डीआईजी बी...

किशोर न्याय अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

Image
किशोर न्याय अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से  सोमवार 27 फरवरी को जिले के समस्त थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों तथा अन्य स्टेक होल्डर्स के लिए किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2022 विषय पर एक दिवसीय  जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस कॉर्डिनेशन सेंटर लालबाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा ने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण का विषय एक ऐसा विषय है जिसमें सभी विभागों के सहयोग व समन्वय की आवश्यकता है अतः बाल कल्याण पुलिस अधिकारी बच्चों के अधिकारों एवं उनके पुनर्वास हेतु संवेदनशीलता के साथ सजग होकर कार्य करे। साथ ही बच्चे के प्रकरणों में अपराधिक दृष्टिकोण से कार्य न करते हुए बच्चों के हित में कार्य करने हेतु सभी विभागों को साथ मिलकर एकजुट होकर समन्वय से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल ...

नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद

Image
  नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज 26 फरवरी 2023 को थाना ओरछा से नक्सल मूवमेंट की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना किया गया था सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईडी ब्लास्ट किया गया आईडी ब्लास्ट में  चोट लगने पर 16 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए , जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है कि शहीद के पार्थिव देह को पुलिस लाइन नारायणपुर में ससम्मान पूर्वक सलामी दिया गया ! तत्पश्चात अंतिम संस्कार हेतु शहीद जवान के पार्थिव देह को गृहग्राम  जिला जशपुर के लिए रवाना किया गया है शहीद जवान संजय लकड़ा  जिला जशपुर के निवासी हैं !

जिला सुकमा अंतर्गत थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात् जवानों से मिलने,मनोबल बढ़ाने और शहीदों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करने जगरगुंडा पहुँचे DGP Chhattisgarh & वरिष्ठ पुलिस /CRPF अधिकारीगण

Image
जिला सुकमा अंतर्गत थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात् जवानों से मिलने,मनोबल बढ़ाने और शहीदों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करने जगरगुंडा पहुँचे DGP Chhattisgarh & वरिष्ठ पुलिस /CRPF अधिकारीगण    हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   बस्तर संभाग अंतर्गत जिला सुकमा में दिनांक 25 फरवरी 2023 को थाना जगरगुण्डा से सड़क निर्माण सुरक्षा एवं एरिया डॉमीनेशन हेतु पुलिस सर्चिंग पार्टी पर हुये माओवादियों के शीर्ष मिलिट्री बटालियन नं. 01 से मुठभेड़,जिसमें जिला पुलिस बल के तीन जवानो की शहादत हुई थी।  उक्त घटना के पश्चात् आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को DGP  अशोक जुनेजा, ADG CRPF   वितुल कुमार, ADG नक्सल अभियान  विवेकानंद सिंहा, IGP बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी॰,IGP CRPF  साकेत सिंह, DIG राजेंद्र नारायण दास पुलिस मुख्यालय, DIG CRPF सुनीत कुमार राय, DIG दंतेवाड़ा रेंज  कमलोचन कश्यप, SP सुकमा श्री सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा पहुँचकर, कल हुए मुठभेड़ में शामिल सभी अ...

शहर में युवको को नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से ठगी करने वाला फरार आरोपी पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

Image
     शहर में युवको को नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया पैसे लेकर, फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा  आरोपी द्वारा लोगो को युनिवसिर्टी में दाखिल करवाने और नौकरी दिलाने के लिये सभी से लिया गया था, रकम  आरोपी ने प्रार्थी से 1,90,000 रूपये का किया गया था ठगी  फरार आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में  आरोपी-आशीष कुमार दास पिता स्व0 संजय कुमार दास उम्र 31 साल निवासी महारानी वार्ड        एफसीआई गोदाम के पास जगदलपुर।   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। धोखधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् ठगी करने वाले फरार आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थी रवि कुमार बघेल जो वर्ष 2021 में कुम्हारपारा माडिया चैक स्थित फस्र्ट फाउण्डेशन एजुकेशन संस्था जगदलपुर में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहा था। जिस समय इनका...

नारायणपुर पुलिस ने अमर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी की वीरता को किया नमनवीर शहीद के पुण्यतिथि पर नारायणपुर पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित कर बलिदान को किया याद

Image
नारायणपुर पुलिस ने अमर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी की वीरता को किया नमन वीर शहीद के पुण्यतिथि  पर नारायणपुर पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित कर बलिदान को किया याद 24 फरवरी 2021 को नक्सल उन्मूलन अभियान में देश के लिए हुए थे शहीद वीर शहीद की पत्नी एवं पुत्र भी देश की सेवा (नारायणपुर पुलिस ) में  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनाँक 24.02.2023 को सुलेंगा स्कूल ग्राउण्ड, नारायणपुर में वीर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नारायणपुर पुलिस के द्वारा उनके सेवा एवं बलिदान को स्मरण किया गया है ज्ञात हो कि आज  नारायणपुर जिले के निवासियों एवं  पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर  श्री पुष्कर शर्मा, (भापुसे) एवं  जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा ग्राम सुलेंगा में उनके प्रतिमा में माल्यार्पण एवं  पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान को स्मरण किया गया । इस दौरान ग्राम सुलेंगा के निवासियों एवं वीर शहीद के साथियों के द्वारा बलिदान को नमन किया गया है इस अवसर पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, डीएसपी श्री विनय साह...

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का एन0एच0-30 आमागुडा चैक पर अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़ा गया आरोपीआरोपी से 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

Image
       मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का  एन0एच0-30 आमागुडा चैक पर अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़ा गया आरोपी आरोपी से 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद  जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 105000/-रूपये नाम आरोपीः-सुरजो भतरा पिता हरीहर भतरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम सुतीपदर कलनीपारा थाना कोरापुट उड़ीसा।             हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूð लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति एन0एच0-30 आमागुड़ा चैक में प्रतिक्षालय पास अपने पास  में एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में भरा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने हेतु परिवहन करने कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस...

अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अतंरर्राज्यीय तस्कर चढा बकावंड पुलिस के हत्थे ।

Image
अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अतंरर्राज्यीय तस्कर चढा बकावंड पुलिस के हत्थे ।   थाना - बकावंड जिला बस्तर (छ0ग0 ) धारा:- 20 ( ख ) एन०डी०पी०एस० एक्ट नाम आरोपी:- बलदेव भतरा पिता बुधराम भतरा उम्र 40 वर्ष निवासी बोरगांव थाना कोसागुमडा जिला नवरंगपुर ( उडिसा )  आरोपी के कब्जे से 22.250 कि0ग्रा0 गांजा किमती 2,22,500/- रूपये किया गया जप्त । हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला बस्तर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना बकावंड सीमा से लगे उडिसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन रोकने तथा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी बकावंड निरीक्षक  चन्द्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में थाना बकावंड से कार्यवाही हेतु टीम गठित कर लगातार पतासाजी किया ...

नकली नोट मंडई मेला में खपाने आए दो आरोपियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।

Image
नकली नोट मंडई मेला में खपाने आए दो आरोपियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही। 100, 200 एवं 500 रूपये जैसे दिखने वाले नकली नोट को मेंला मड़ई और बाजारो मे खपाने की थी योजना।   24,500 रूपये के नकली नोट बरामद।   एक तिहाई मुल्य पर नोट उपलब्ध कराने की थी योजना  (17,000 रूपये से 50,000 रूपये नकली नोट उपलब्ध कराना  नाम आरोपी (1)- पारेश्वर बघेल पिता रघुनाथ बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी छोटेडोंगर थाना छोटेडोंगर जिला    नारायणपुर। (2). विशाल मण्डावी पिता चमरूराम मण्डावी उम्र 42 वर्ष निवासी बैजनपुरी थाना विश्रामपुरी ,जिला कोण्डागांव । हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक,  पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर जिले में स्थानीय मेला में नकली नोट की खपत करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व  मावली माता मेला के मिनी डिज्नी लैंड  मीना बाजार के टिकट काउण्टर में एक व्य...

थाना कोडेनार मे अपने भाई की हत्या का प्रयास का आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Image
  थाना कोडेनार मे अपने भाई की हत्या का प्रयास का आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।   आरोपी ने कबूला अपराध, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया जप्त | आहत का बड़ा भाई आरोपी बिज्जो बेंजाम ने घटना को अंजाम दिया।   दोनो भाई के शामिल खाते की भूमि में एन एम डी सी का पाईप लाईन बिछने से मुआवजा राशि बटवारा को लेकर हुआ विवाद । हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आरोपी बिज्जो बेंजाम पिता जोगो बेंजाम उम्रः- 36 साल साकिन ईरपा बुधू पारा थाना कोडेनार जिला बस्तर छ0ग0 तथा आरोपी का छोटा भाई मनीष बेंजाम दोनों अलग-अलग जगह अपने - अपने मकान में रहते है। दोनों की सामुहिक जमीन से एन०एम०डी०सी० का पाईप लाईन बिछ रहा है। जिसका मुआवजा राशि का बैंक चेक आरोपी बिज्जो बेंजाम के नाम से निकला है। उक्त मुआवजा राशि में आहत मनीष बेंजाम अपना हिस्सा माँगता था। इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। दिनांक 20.02.23 को आहत मनीष बेंजाम शाम करीब 07:00 बजे अपने घर में सोया था। कि उक्त विवाद की रंजिश पर आरोपी बिज्जो बेंजाम ने जान मारने की नियत से लोहे की टंगिया से मनीष बे...

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर जिला बस्तर महिला मोर्चा द्वारा किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन

Image
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर जिला बस्तर महिला मोर्चा द्वारा किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर --छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंगलवार को भाजपा कार्यालय के सामने पुतला दहन किया गया।       महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में समस्त जिलों पर महिला मोर्चा द्वारा भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। 18 फरवरी को  रायपुर के गुढ़ियारी में 16 वर्षीय नाबालिक को घर से निकाल कर घसीटते हुए मनोज कुमार तिवारी द्वारा यह अमानवीय कृत्य किया गया छत्तीसगढ़ में कानून की लचर व्यवस्था को देखते हुए उस अपराधी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई।      जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते पूरे छत्तीसगढ़ की कानून अवस्था लचर हो गई। अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। नाबालिग बालिका के ऊपर इस प्रकार खुलेआम अपराध करना निंदनीय है। अपराधियों पर त्वरित कार्र...

मोर आवास -मोर अधिकार आंदोलन को लेकर जगदलपुर विधायक निवास का होगा घेराव

Image
मोर आवास -मोर अधिकार आंदोलन को लेकर जगदलपुर विधायक निवास का होगा घेराव  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर - भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमे जगदलपुर विधायक के निवास का घेराव करने की रणनीति बनी। 22 फरवरी 2023 दोपहर 12:00 बजे विधानसभा स्तरीय विधायक निवास घेराव को लेकर भाजपा कार्यालय में विशेष बैठक विधानसभा के चारों मंडलों के भाजपा पदाधिकारी की विशेष बैठक आयोजित की गई।       छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 4 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास को रोक कर गरीबों के हक को छीनने का काम किया है। गरीबों की हक को लेकर विधानसभा स्तरीय मोर आवास मोर अधिकार के आंदोलन को लेकर तैयारी की गई। जिसमें 22 फरवरी 2023 दोपहर 12:00 बजे विधायक निवास का घेराव किया जाएगा।       जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा विधानसभा में रहने वाले हितग्राहियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता विधायक निवास का घेराव करेंगे।      प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास राव मद्...

भाजपा ने किया विधायक राजमन बेंजाम के कार्यालय का घेरावमोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा गरीब परिवारों से घर छिन रही है कांग्रेस सरकार - दिनेश कश्यप

Image
भाजपा ने किया विधायक राजमन बेंजाम के कार्यालय का घेराव मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा  गरीब परिवारों से घर छिन रही है कांग्रेस सरकार - दिनेश कश्यप हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर | भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बास्तानार में चित्रकोट के कांग्रेसी विधायक राजमन बेंजाम के कार्यालय का घेराव किया और गरीबों को आवास देने की केन्द्र सरकार की योजना में कांग्रेस राज्य सरकार द्वारा बरते जा रहे असहयोग पर सवाल किये | भाजपा ने इस विषय में ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा | घेराव के पूर्व धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार दुर्भावना पूर्वक छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को बाधित करने का प्रयत्न कर रही है | प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों की छत छिनने की दोषी कांग्रेस सरकार है | जो अपने हिस्से का 40 फीसदी राज्यांश देने में आनाकानी कर रही है | धरना प्रदर्शन को भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी,पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्...

मास्टर रामविलास नेगी का आकस्मिक निधन अश्रुपूरित अंतिम संस्कार मैं संतराम नेताम सहित सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर दी श्रदांजीली

Image
मास्टर रामविलास नेगी का आकस्मिक निधन अश्रुपूरित अंतिम संस्कार मैं संतराम नेताम सहित सैकड़ों लोगों ने  शामिल होकर दी श्रदांजीली  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल |   केशकाल से सटे ग्राम जामगांव के निवासी युवा शिक्षीत सामाजिक कार्यकर्ता रामविलाश नेगी का 20 फरवरी की रात अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया ।  मास्टर के नाम से जाने पहचाने जाने वाले रामविलास नेगी के आकस्मिक मृत्यु की खबर ने सभी को अचंभित करके रख दिया क्योंकि वो बिल्कुल  सहज सामान्य होकर लोगों से मिलजुल रहे थे एवं बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे थे |  बताया जाता है की रात को अचानक उन्हे बैचैनी महसूस और सीने मे दर्द हुआ जिसके बाद लेकर उन्हे केशकाल  के सरकारी अस्पताल लाया गया । जंहा उपचार के दरम्यान  उनका निधन हो गया । मास्टर रामविलास के मृत्यु की खबर सूनकर केशकाल विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम तथा केशकाल के जनप्रतिनिधी व मित्र रात में ही उनके जामगांव स्थित घर पंहुचकर आश्चर्य और अपनी संवेदना व्यक्त किया । सुबह से ही जामगांव मे   शोक व्यक्त ...

अधिवेशन को विफल करने की साजिश रेखचंद जैन

Image
अधिवेशन को विफल करने की साजिश  रेखचंद जैन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर के विधायक तथा श्रम एवं नगरीय प्रशासन विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा है कि भाजपा और केंद्र सरकार कांग्रेस के रायपुर में होने वाले अधिवेशन से घबरा गई है। उन्हें मालूम है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में छाई हुई  है।  राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद से पूरे देश में बेरोजगारी, मंहगाई व भाजपा के कुशासन से पीड़ित जनता में कांग्रेस के प्रति नई सोच व जज्बा जागा है। श्री जैन ने कहा है कि रायपुर अधिवेशन और चिंतन शिविर के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के सारे नेता और कार्यकर्त्ता दुगुने उत्साह के साथ पार्टी की विजय पताका फहराने में जुट जाएंगे। इससे पूर्व ही भाजपा विचलित हो उठी है। कांग्रेस के लोगों के उत्साह को दबाने के लिए ईडी का सहारा भाजपा की केंद्र सरकार ले रही है, लेकिन हम कांग्रेस के सिपाही ऐसे हथकंडों से डरने और विचलित होने वाले नहीं हैं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी की छापेमारी को केंद्र की भाजपा सरकार की बदल...

सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशील वनांचल कोलेंग में 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया

Image
सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशील वनांचल कोलेंग में 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया 162 लाख रुपए की लागत से निर्मित 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण हुआ हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर सांसद बस्तर दीपक बैज ने सांसद निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की ग्राम पंचायत कोलेंग,मुण्डागढ,छिंदगूर एवं कांदानार को मिलेंगे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 5-5 लाख रुपए गाजे-बाजे एवं पारंपरिक धुरुआ लोकनृत्य के साथ सांसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का स्वागत किया सूदूरवर्ती वनांचल एवं संवेदनशील क्षेत्र में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन मिलने से क्षेत्र हर्ष की लहर पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद विधायक का आभार व्यक्त किया सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा की बस्तर लोकसभा क्षेत्र के इतिहास से यह पहला अवसर है जब कोइ सांसद कोलेंग जैसे वनांचल में पहुंच रहा है उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की तारीफ करते हुए कहा की पूर्व के विधायक जहां एक बार भी आपके पंचायत में नहीं...

कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो संवेदनशील वनांचल कोलेंग के दर्जनों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

Image
कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो संवेदनशील वनांचल कोलेंग के दर्जनों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश सांसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने फूल माला पहनाकर एवं तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कांग्रेस प्रवेश करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं में उप सरपंच हिडमा राम मरकाम पंच चन्नू राम मरकाम ,आयता पोडियामी,गंगा सोढ़ी,चना मरकाम,मूडो राम पंच ,मोनू राम नाग समेत नेता कार्यकर्ताओं ने सी पी आई  एवं भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश किया इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज संवेदनशील वनांचल क्षेत्र कोलेंग के दर्जनों लोगों के द्वारा कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की तारीफ करते हुए कहा की पूर्व के विधायक जहां एक बार भी कोलेंग नहीं आए होंगे आपके विधायक 8-10 बार कोलेंग आ चुके हैं तथा इस क्षेत्र को हर बार कुछ ना कुछ सौगात दी...

बाईक चोरी करने वाला शातिर चोर पकड़ाया उसके पास से करीबन दो लाख रू कीमत के चार मोटर सायकल किये गये जप्त |

Image
  बाईक चोरी करने वाला शातिर चोर पकड़ाया उसके पास से  करीबन दो लाख रू कीमत के चार  मोटर सायकल किये गये जप्त |  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर  ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा निरीक्षक धनजंय सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की लगातार पतासाजी की जा रही है। पतासाजी अभियान के  दौरान बाईक चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी चोर सेवक लाल उर्फ सतीश सिन्हा पिता स्व. बलदेव राम सिन्हा उम्र 38 साल निवासी ग्राम पोलकर्रा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबन्द, हाल एकटागुड़ा पंचायत कुसमी थाना बकावण्ड जिला बस्तर छ0ग0 से चोरी के कुल 04 मोटर सायकल जप्त की गई है। जिसमें 02 मोटर सायकल मेडिकल कालेज डिमरापाल से, 01 मोटर सायकल कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी एवं 01 मोटर सायकल के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। चोरी की गई 04 मोट...

महारानी अस्पताल की व्यवस्था जानने पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ड्यूटी में तैनात डाक्टरों से मरीजों का समुचित उपचार करने कहा

Image
महारानी अस्पताल की व्यवस्था जानने पहुंचे विधायक रेखचंद जैन    ड्यूटी में तैनात डाक्टरों से मरीजों का समुचित उपचार करने कहा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने शनिवार रात कांग्रेस नेताओं के साथ महारानी अस्पताल में छापा मारकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रात लगभग 10 बजे वे शहर मध्य स्थित महारानी अस्पताल पहुंचे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के प्रयास से अस्पताल का जीर्णोद्धार हुआ है। ड्यूटी में तैनात डाक्टरों से   जैन ने कहा कि सीएम ने जनहित में तथा बस्तर के लोगों  के हितार्थ यह फैसला किया था।  जैन ने विशेष व सामान्य स्थितियों का भेद करने और अति आवश्यक होने पर ही रिफर करने कहा। उन्होने समस्त मरीजों का समुचित उपचार करने व अस्पताल से दवा उपलब्ध कराने कहा। विधायक के साथ नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, एमआईसी सदस्य राजेश राय, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह एस नीला आदि मौजूद थे।

देशी पिस्टल एवं गोली की बिक्री करने के फिराक में चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
देशी पिस्टल एवं गोली की बिक्री करने के फिराक में  चढ़ा पुलिस के हत्थे सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में रखा था देशी पिस्टल व 03 नग कारतूस को बिकी करने के लिए  रेल्वे क्रॉसिंग आड़ावाल कुरंदी जाने वाले मार्ग के पास पकड़ाया आरोपी  आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही नाम आरोपी- राहुल तिवारी पिता स्व. ईश्वर तिवारी, उम्म्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चपका, थाना भानपुरी जिला बस्तर (छ0ग0) 01 नग देशी पिस्टल व तीन नग राउंड एकएंड्रायड मोबाईल कीमती लगभग 7.000 / - रूपये महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी- हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में देशी पिस्टल को बिक्री करने के फिराक में एक आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को दिनांक 18.02.2023 को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति रंग गोरा काला रंग का जैकेट एवं सफेद रंग का टी-शर्ट तथा...