हाट बाजार बंद करने पंचायत में प्रस्ताव पारित

 bhairu report Rajesh Prasad


हाट बाजार बंद करने पंचायत में प्रस्ताव पारित

 ग्राम पंचायत 

धनोरा। ग्राम पंचायत उरन्दाबेडा में दिनांक 08 सितम्बर 2020 को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का विकराल रूप को देखते हुये ग्राम पंचायत उरन्दाबेडा के सरपंच श्रीमती फूलोबाई 


सरपंच श्रीमती फूलों बाई

नाग एवं उपसरपंच शंकर लाल शार्दुल की 

अध्यक्षता में ग्राम पंचायत उनरन्दाबेडा  के समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामीण जन जिसमें गायता पुजारी एवं थाना प्रभारी ग्राम उरन्दाबेडा की उपस्थिति में यहाॅ निर्णय लिया गया कि ग्राम उरन्दाबेडा का साप्ताहिक बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा जाये तथा बाहर के लोगों का आवक जावक पर भी पाबंद रखा जाये इस संबंध में आशिक रूप से व्यापारियों भाईयों के लिए बाजार पारा उरन्दाबेडा के किराना दुकान बाजार पारा, उपरपारा, उरन्दाबेडा में 3 बजे से 6 बजे तक खुला रहेगा। यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है, निर्णय का उल्लंघन करते पाये जाने पर 5 हजार का अर्थदण्ड का निर्णय लिया जायेगा। जिसमें विभिन्न ग्रामवासी जन उपस्थित थे। यह जानकारी ग्राम के सरपंच फुलोबाई नाग तथा उपसरपंच शंकर लाल शार्दुल ग्राम पंचायत उरन्दाबेडा ने दी है। 


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की