हाट बाजार बंद करने पंचायत में प्रस्ताव पारित
bhairu report Rajesh Prasad
हाट बाजार बंद करने पंचायत में प्रस्ताव पारित
ग्राम पंचायतधनोरा। ग्राम पंचायत उरन्दाबेडा में दिनांक 08 सितम्बर 2020 को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का विकराल रूप को देखते हुये ग्राम पंचायत उरन्दाबेडा के सरपंच श्रीमती फूलोबाई
सरपंच श्रीमती फूलों बाई
नाग एवं उपसरपंच शंकर लाल शार्दुल की
अध्यक्षता में ग्राम पंचायत उनरन्दाबेडा के समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामीण जन जिसमें गायता पुजारी एवं थाना प्रभारी ग्राम उरन्दाबेडा की उपस्थिति में यहाॅ निर्णय लिया गया कि ग्राम उरन्दाबेडा का साप्ताहिक बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा जाये तथा बाहर के लोगों का आवक जावक पर भी पाबंद रखा जाये इस संबंध में आशिक रूप से व्यापारियों भाईयों के लिए बाजार पारा उरन्दाबेडा के किराना दुकान बाजार पारा, उपरपारा, उरन्दाबेडा में 3 बजे से 6 बजे तक खुला रहेगा। यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है, निर्णय का उल्लंघन करते पाये जाने पर 5 हजार का अर्थदण्ड का निर्णय लिया जायेगा। जिसमें विभिन्न ग्रामवासी जन उपस्थित थे। यह जानकारी ग्राम के सरपंच फुलोबाई नाग तथा उपसरपंच शंकर लाल शार्दुल ग्राम पंचायत उरन्दाबेडा ने दी है।
Comments
Post a Comment