भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच केशकाल के 04 स्टाॅफ कोरेाना चपेट के चलते 04 दिन बैंक सील एवं लाॅकडाउन- हरीश शाखा प्रबंधक

ब्यूरो रिपोर्ट Rajesh Prasad


भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच केशकाल के 04 स्टाॅफ कोरेाना चपेट के चलते 04 दिन बैंक सील एवं लाॅकडाउन- हरीश शाखा प्रबंधक

केशकाल। केशकाल नगर क्षेत्र में दुबारा बढी संख्या में एक दिन में कोरोना संक्रमित पाजिटिव की संख्या दिनांक 24 सितम्बर 2020 को 16 पाॅजिटिव के साथ नगर में स्थित स्टेट बैंक शाखा केशकाल के चार 


कर्मचारियेां को कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि मिलने के साथ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.के. बीसेन द्वारा स्टेट बैंक को कम से कम 4 दिन तक बंद रखते हुये सील करने का अनुशंसा एसडीएम केशकाल को देने के साथ उपरोक्त जानकारी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक केशकाल को भी सूचित करने की जानकारी डाॅक्टर श्री डी.के. बीसेन खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने दी है, केशकाल एवं आस पास क्षेत्र में एक ही दिन में 16 कोरोना पाॅजिटिव संख्या मिलने पर चिन्ता व्यक्त करते हुये डाॅक्टर बीसेन ने केशकाल नगर एवं क्षेत्र वासियों को शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश का कडाई से पालन करने का अनुरोध किया गया डाॅक्टर बीसेन ने आगे जानकारी देते हुये खेद व्यक्त किया है, कि केशकाल सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच करने पर पाॅजिटिव मिले कई लोग केशकाल का रिपोर्ट पर विश्वास न करते हुये निकटतम विकास खण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव में पहॅुचकर कुछ लोग कोरेाना टेस्ट कराया गया वहां भी केशकाल की कोरोना पुष्टि का जांच रिपोर्ट फरसगांव में भी कोरोना पाॅजिटिव आने की जानकारी विश्वस्त सूत्रों से मिलने के जानकारी दी है, डाॅक्टर ने जन मानस को संदेश देते हुये कहा है कि छ.ग. राज्य एवं देश भर में रैपिड किट से जांच किया जाता है, उसी किट में जांच परिणाम पाॅजिटिव आने पर उसी परिणाम को संपूर्ण देश के साथ राज्य सरकार भी मान्यता दिया है। स्टेट बैंक शाखा केशकाल में कार्यरत 4 स्टाॅफ को कोरोना पाॅजिटिव मिलने के रिपोर्ट के पुष्टि के साथ विभागीय अधिकारियों के निर्देश एवं स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर दिनांक 24 सितम्बर 2020 से लेकर दिनांक 27 सितम्बर 2020 तक चार दिवसीय बैंक को सील करते हुये बैंक सेवा पूर्ण रूप से बंद किया गया है। उपरोक्त जानकारी शाखा प्रबंधक श्री टी.हरीश केशकाल ने दी है। उल्लेखनीय है कि केशकाल नगर में कोरोना संख्या बढते देखते हुये नगर वासियों एवं व्यापारी बंधुओं द्वारा 4 दिवसीय नगर बंद एवं लाॅकडाउन किया गया था, लाॅकडाउन के बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद व्यापारी प्रतिष्ठाने का समय प्रातः 8 से 05 तक खोलने का निर्देश के साथ कलेक्टर का निर्देश मुनादी नगर पंचायत केशकाल द्वारा नगर में घुम-घुम कर किया गया था, लेकिन उस आदेश को ठेंगा देखाते हुये 5 बजे के बजाय कई दुकाने 8 बजे तक कई दुकाने खुला हुआ देखा जा सकता है, लेकिन कलेक्टर का निर्देश का शाम 5 बजे खुलने का स्थानीय नगर में अधिकांश लोग पालन नहीं करने के चलते केशकाल नगर में कोरेान संख्या बढने का चर्चा इन दिनांे जोरो पर है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की