मानसिक रूप से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

मानसिक रूप से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


केशकाल। विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत ग्राम कुए व ग्राम पंचायत कुए के एक 30 वर्षीय महिला श्रीमती सुकोबाई दर्रो पति श्री फुलसिंह दर्राे जाति गोड उम्र 30 वर्ष द्वारा दिनांक 06/9/2020  की रात्रि अपने घर आगन की आमझाड डंगाल पर अपने साडी से फंदा बनाकर आत्महत्या किया है। मामले की सूचना परिवार जनों द्वारा पुलिस थाना धनोरा को दी पुलिस थाना में मर्ग कायम कर शव पंचनामा उपरांत पोस्टमास्र्टम के लिए दिनांक 07/09/2020 को  केशकाल भिजवाया गया है, यहां डाॅक्टरी परीक्षण के बाद शव को पिडित परिवार जनों को सौंपा गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतिका की मानसिक संतुलन कुछ दिन से सही नहीं रहा मृतिका को 4 बच्चे है, घटना दिनांक रात्रि अपने पति व बच्चों काे बगैर बताये रात्रि को बाहर घर आगंन की आमझाड की डंगाल में अपने साडी से फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना के दूसरे दिन सुबह मृतिका का पति अपने पत्नी को तलाश करते हुए घर व बाहर तलाशी करने पर आम झाड में फांसी पर लटकते हुये देखा गया जिसकी जानकारी गांव के मुख्या व सरपंच को दी।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की