बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ ने मनाई विश्वकर्मा जयंती*
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ ने मनाई विश्वकर्मा जयंती*
फरसगांव-: भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है उन्हें दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर भी कहा जाता है और से निर्माण कार्य से जुड़े सभी मजदूरी का काम करने वाले लोग भगवान
विश्वकर्मा की पूजा करते हैं जिससे उनके जीवन में तरक्की मिलती है इसी उद्देश्य से बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ फरसगांव के तत्वाधान में विकासखण्ड मुख्यालय में स्थित मजदूर कार्यालय में प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है किंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संघ द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ एकत्रित न करते सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जैसे सुरक्षा संबंधी चीजों का विशेष ध्यान रखा गया व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया गया।
ज्ञात हो कि संघ द्वारा यह जयंती प्रत्येक वर्ष 17 सितम्बर को मनाया जाता है।
इस जयंती के दौरान संघ पदाधिकारी गण द्वारा सभी मजदूरों को कोरोना संक्रमण के सम्बंध में बचाव हेतु जानकरी प्रदान की गई।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment