केशकाल मे लगातार तेज गति से कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुवे अब हाट बाजार संचालित होना काफी कठीन हो गयी है
Bureau report Rajesh Prasad
केशकाल मे लगातार तेज गति से कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुवे अब हाट बाजार संचालित होना काफी कठीन हो गयी है इसी गंभीर होती स्थिति को ध्यान मे रखते हुवे हाटबाजार व्यापारी संघ केशकाल विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नीरज अग्निहोत्री ने हाट बाजार व्यापारी संघ को
भंग करने का प्रस्ताव रखा जीसे सभी पदाधिकारीयो व सदस्यो ने सर्व सम्मति से मानते हुवे संघ को भंग कर दिया गया,और फैसला किया कि शासन प्रशासन व पंचायतो के हर निर्णय का इन्तजार किया जाएगा, अब जब तक स्थिति समान्य नही होती चाहे उसके लिए कयी महीने ही क्यो ना लग जाये,सभी हाट बाजार व्यापारी इन्तजार करने के लिए तैयार हैं हाट बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष के तौर पर अपने अंतिम बयान मे नीरज अग्निहोत्री ने कहा कि जान है तो जहान है हाट बाजार व्यापार तो समान्य स्थिति के बाद पुनः संचालित हो ही जाएगी परन्तू जाने अंजाने किसी के जीवन के साथ खिलवाड गलत होगा, जीवन दुबारा नही मिलेगा, जब तक स्थिति समान्य ना हो जाए तब तक शासन प्रशासन व पंचायतो के द्वारा हाट बाजारो का संचालन बंद रखना ही सबसे उचित फैसला होगा,हाट बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष के तौर पर नीरज अग्निहोत्री ने केशकाल अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय से माग कि है कि केशकाल क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुवे केशकाल सहित कोण्डागाँव जिले मे 15दिन का पुर्ण लॉकडाउन की घोषणा करना चाहिए अब यही एक मात्र बचाव का उचित प्रावधान नजर आ रहा है,यदी जिले मे संभव ना हो तो कम से कम केशकाल अनुविभाग मे तो 15दिनो का पुर्ण लॉकडाउन लगाने की माँग की इस मांग पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री दिन दयाल मण्डावी जी ने कहा कि स्थिति पर हमारी नजर है उचित समय पर उचित फैसला लिया जाएगा।।
Comments
Post a Comment