कोंडागांव कोतवाली पुलिस ने 3 लाख 50 हजार का चरस ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

कोंडागांव  कोतवाली पुलिस ने 3 लाख 50 हजार का चरस ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया



श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत राम साहू  निर्देशानुसार  मनु भागी पुलिस अधिकारी कुंडा गांव श्री कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थ तस्करी की विरोध अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 9,9, 2020 को उमरकोट से  कोंडागांव  होते हुए रायपुर की और एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में चरस तस्करी हेतु ले जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर थाना कोतवाली कोंडागांव टीम निरीक्षक नरेंद्र  हमरा स्टाफ कठार सुरेंद्र बघेल नरेंद्र देहरी जितेंद्र यादव रामचंद्र मरकाम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर लब  पाइक पिता  फरसू राम  बाउसबेडा बेनोरा  थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उड़ीसा के कब्जे से चरस मादक पदार्थ  735 ग्राम  जिसकी कीमत 3  लाख ₹50000 हजार रुपए एवं मोटरसाइकिल को बरामद कर    NDPS ACT के अंतर्गत  विधिवत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा  गया

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की