केशकाल। कांकेर में पत्रकारों पर हुए हमले की केशकाल विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों ने एक स्वर में निंदा करते हुए कांकेर पंहुचकर पत्रकारों द्वारा आयोजित धरने में सहभागी बनें।

ब्यूरो रिपोर्ट Rajesh Prasad

केशकाल। कांकेर में पत्रकारों पर हुए हमले की केशकाल विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों ने एक स्वर में निंदा करते हुए कांकेर पंहुचकर पत्रकारों द्वारा आयोजित धरने में सहभागी बनें।         

               
  प्रेस क्लब केशकाल के बेनर तले संगठित केशकाल के समस्त पत्रकारों ने 26सितंबर को कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारों के हक एवं सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सतत् संघर्षरत रहने वाले कमल शुक्ला एवं पत्रकार सतीश यादव पर हुए कातिलाना हमला पर गहरा दुख जाहिर करते हुए इसे पूर्व नियोजित 


षड्यंत्र पूर्वक घटित किया गया घटना निरूपित किया है। केशकाल के पत्रकारों ने यह मांग किया है कि पुलिस थाना कांकेर और थाना के बाहर आसपास लगे सी सी टी वी कैमरे के फूटेज को अविलंब सुरक्षित रखवा कर पूरी निष्पक्षता से मामले की जांच करवाया जावे।मामले से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े सभी लोगों के खिलाफ अपराध कायम करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जावे। केशकाल विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव बडेराजपुर केशकाल ब्लाक के सभी पत्रकारों ने यह संकल्प लिया है कि 


हम सभी पत्रकारों पर हुए हमले की जांच कार्रवाई  की मांग को लेकर किए जाने वाले हर धरना प्रदर्शन आंदोलन में सबसे आगे खड़े रहकर सहभागी बनेंगे। केशकाल के पत्रकारों ने कांकेर पंहुचकर दिन भर धरना दिया और पत्रकारों पर हुए जुल्म ज्यादति के खिलाफ आवाज उठाते अपनी अहं भागीदारी अदा किया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की