आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले सबसे बड़े गैंग को पुलिस ने धर दबोचा एक करोड़ के सट्टा पट्टी समेत 30,000 नगद बरामद किया
Bureau report Rajesh Prasad
आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले सबसे बड़े गैंग को पुलिस ने धर दबोचा एक करोड़ के सट्टा पट्टी समेत 30,000 नगद बरामद किया
जगदलपुर-आईपीएल में सट्टा लागते कोतवाली पुलिस से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से 30 हजार रुपये नगद 7 मोबाइल फोन और टेलीविजन सेट और डेढ़ करोड़ की सट्टा पट्टी बरामद किया गया है.जानकारी के अनुसार कुम्हारपारा निवासी सटोरिया उमेश महाजन के निवास पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच जारी आईपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा था.सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और मौके पर ही आरोपियों मय सबूत के साथ गिरफ्तार किया गया,पुलिस ने मामले में उमेश महाजन औए बकावण्ड जनपद सदस्य सुनील सेठिया को गिरफ्तार किया है.इनके पास से 30 हजार रुपये नगद,7 मोबाइल फोन और कॉपी पेन और ढेड़ करोड़ का सट्टा पट्टी बरामद किया गया है.मामले की जनाकरी देते सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मामले में अवैध रूप से संचालित सट्टा पर लगाम लगाने पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है.उक्त कार्यवाही कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू और हमराह स्टाफ़ द्वारा किया गया है
Comments
Post a Comment