पत्रकार कमल शुक्ला पर हमले की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा कड़ी निंदा
। पत्रकार कमल शुक्ला पर हमले की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा कड़ी निंदा
जगदलपुर । कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा करते है और ऐसे दबंगीयों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने मा० मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है । प्रदेश सहित बस्तर संभाग में पत्रकारों के साथ बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पत्रकार सुरक्षा के दिशा निर्देश दिए जाए ।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सभी संभागीय और जिला के सदस्य और पदाधिकारी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा की आए दिन इस प्रकार की वारदातें पूरे प्रदेश सहित बस्तर संभाग में घटित हो रही हैं।राज्य में चौथे स्तंभ की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है।राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती के साथ लागू करने की मांग करते हैं
राजेश प्रसाद
कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ
Comments
Post a Comment