पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर लगी रोक
bi report Rajesh Prasad
पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर लगी रोक
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZOjNpyOUVIwlRPLwOrjmnYKRfGS60yr6dW_X59F2PyTKmA5aYcbyJP8vDoZafAzVa_I6A3Fx__g3wWC897hoFlAUg6oSqal8y83aVLDsZ9PB-Q6R41lv8S6o-OKPMWFiBQnNvc94zLFc/s320/IMG-20200526-WA0042.jpg)
जगदलपुर 21 सितम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बस्तर जिले के सभी पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर आगामी आदेश तक रोक लगायी गई है। कलेक्टर ने पुलिस विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसीलदार, पर्यटन विभाग के अधिकारियों को और पर्यटन स्थल समिति व प्रबंधन को इस आदेश का पालन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment