कमिश्नर ने लिया एनएमडीसी (सीएसआर) मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक*

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

कमिश्नर ने लिया एनएमडीसी (सीएसआर) मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक



जगदलपुर 02 सितम्बर 2020/   संभाग आयुक्त श्री अमृत खलखो के द्वारा बस्तर संभाग के अंतर्गत बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डागांव जिलों में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एनएमडीसी (सी.एस.आर) मद अंतर्गत जिलों के निर्धारित मद प्रतिशत के आधार पर नवीन कार्ययोजना-प्रस्ताव तैयार करने हेतु मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में लिए। इस समीक्षा बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार, श्रीमती माधुरी सोम सहित सभी जिलों के नोडल अधिकारी और एनएमडीसी लिमिटेड के नगरनार, बचेली के सीएसआर मद प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सीएसआर मद की राशि का जिलेवार प्रतिशत के आधार पर तैयार किए कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी जिलों के नोडल अधिकारियों ने बताया कि 60 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वास्थ्य और पोषण के लिए करने तथा 40 प्रतिशत राशि अन्य विकास कार्यों व जिले की आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्यों में करने की तैयार योजना की जानकारी दी।

    आयुक्त श्री खलखो ने कहा कि सीएसआर की राशि का संभाग के जिलों में स्वास्थ्य, कुपोषण के उपयोग के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों के प्रोत्साहन,ट्राइबल डांस,  युवा महोत्सव, अंदरूनी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सहित जिले की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपयोग किया जाए। उन्होंने जिलों में पूर्व वित्तीय वर्षों में सीएसआर मद से स्वीकृत कार्यों की वास्तविक स्थिति  का आंकलन कर पूर्ण कार्य, अपूर्ण कार्य, निरस्त कार्य की पूरी जानकारी देने के निर्देश भी दिए।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की