केशकाल की बहींगांव के पाठक परिवार में कोरोना बम ब्लास्ट से 2 दिन में पहुंचे 27 लोग*

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद



केशकाल की बहींगांव के पाठक परिवार में कोरोना बम ब्लास्ट से 2 दिन में पहुंचे 27 लोग*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना बम के चलते 18 सितंबर 2020 को बहींगांव में लगाया गया शिविर*



केशकाल@ विकासखंड केशकाल अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30  पर स्थित ग्राम बहीगांव के पाठक परिवार में दिनांक 17 सितंबर 2020 को एक साथ कोरोना जांच में थोक में 15 लोग पॉजिटिव मिलने पर बहीगांव ग्रामीणों ने कोरोनावायरस थोक मे मिलने से दहशत में आ गए थे गांव में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए बहींगांव के ग्रामीणों ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के बिसेन से मिलकर कोरोनावायरस के लिए बहीगांव में दिनांक 18 सितंबर 2020 को कोरोना जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग के तहत डॉ डीके बिसेन के निर्देश पर डॉ श्रीमती सुनीता मैडम प्रभारी डॉ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहीगांव द्वारा बहींगांव में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जो प्रातः 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक शिविर में करीब 125 लोगो का पंजीयन होने के साथ कोरोना रेपीड कीट से कोरोना जांच किया गया है इन 125 लोगों में से दिनांक 18 सितंबर 2020 को 18 लोग कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि खंड चिकित्सा  अधिकारी डॉ श्री बिसेन ने दी है जो 17 सितंबर 2020 को पाठक परिवार से मिले कुल 15 पॉजीटिव के साथ दिनांक 18 सितंबर के शिविर में उसी पाठक परिवार से 12 लोगों के साथ गांव के अन्य 6 लोगों के साथ 2 दिन में यहॉ कोरोना की कुल 33 लोगों का कोरोना पॉजिटिव का पुष्टि की है डॉक्टर बिसेन ने इस विषय में आगे जानकारी मे बताया कि बहीगांव में रेपीड किट के समाप्त होने के चलते शिविर में सभी ग्रामीणों का जांच संभावना नहीं होने कि जानकारी के साथ दिनांक 18 सितंबर 2020 को केशकाल  के स्कैनिंग सेंटर में एक व्यक्ति जो सिंगनपुर का पॉजिटिव आने की जानकारी दी डॉ बिसेन ने बहीगांव के पाठक परिवार में बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस संख्या पर बताया कि दिनांक 17 सितंबर 2020 को पाठक परिवार से 15 लोगों का पॉजिटिव मिलने पर पाठक परिवार जनों के उनके घर में क्वॉरेंटाइन कराया गया था शायद इसी के चलते परिवार जन कोरोना वालों के संपर्क में आ जाने के चलते एक ही परिवार में कोरोना संख्या बढ़ने की संभावना की जानकारी दी!  उल्लेखनीय है कि केशकाल नगर में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले पांच दिवसीय लॉकडाउन हुआ था जैसे ही लाकडाउन हटते ही वैसे ही कोरोना संक्रमण फैलने की चर्चा जोरों पर है केशकाल में यह भी चर्चा बना हुआ है कि कोरोना संक्रमित परिवार जनों द्वारा शासन के आदेश निर्देशों का अवहेलना करते हुए नगर में मनमानी ढंग से घूमते फिरने के चलते संक्रमण बढ़ने का खतरा का संभावना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है!  आगे जानकारी में बताया कि कोरोना संक्रमण  की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रत्येक शनिवार को लाकडाउन के अंतर्गत केशकाल में एक दिवसीय तालाबंदी होने के सा्थ लॉक डाउन का कलेक्टर जिला कोंडागांव से आदेश जारी होने की मुनादी सूचना दिनांक 18 सितंबर 2020 को नगर पंचायत केशकाल द्वारा नगर में की है बहीगांव ग्रामीण क्षेत्रों ने बताया कि शिविर में पूरा ग्रामीणों का कोरोना कीट की कमी के चलते पूर्ण नहीं हो पाया अगर पूरा ग्राम का जांच करने पर कोरोनावायरस में संख्या बढ़ने का प्रबल संभावना व्यक्त की है!

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की