जिले छोटे से ग्राम भंडारसिवनी में 3 दिनों में मिले 32 कोरोना संक्रमित मरीज,

 Bureau report Rajesh Prasad

जिले छोटे से ग्राम भंडारसिवनी में 3 दिनों में मिले 32 कोरोना संक्रमित मरीज,

गांव में मचा हड़कंप 

सुरक्षा की दृष्टि से गाँव को किया गया कन्टेंटमेट घोषित


कोण्डागांव कोण्डागांव जिले के फरसगांव ब्लाक के ग्रामीण अंचल क्षेत्र में इन दिनों कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जहाँ हर दिन जांच के बाद कोरोना संक्रमित मरीजो की पुस्टि हो रही है नेशनल हाइवे से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम भण्डारसिवनी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है जहाँ तीन दिनों में गांव में कुल 32 लोगो का रिपोर्ट पोजेटिव आई है जिसकी पुस्टि बीएमओ द्वारा की गई है गाँव मे तीन दिनों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरिज मिलने से गाव में हड़कंप मच गया है जहाँ लोगो को कोरोना के लेकर दहशत का माहौल चल रहा है लोग घर से नही निकल रहे हैं जहाँ पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है हालांकि इतनी बड़ी संख्या में जांच के बाद लोगो का रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा गाव को कंटेंमेंट जोन घोशित कर शील कर दिया गया है । 


फरसगांव के बीएमओ लखनलाल जुर्री ने गांव भण्डारसिवनी में तीन दिनों में कुल 32 लोग का रिपोर्ट पोजेटिव आने की पुस्टि करते हुए बताया कि  10 सितम्बर गाँव के एक व्यक्ति के कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पोजेटिव आया जिसके बाद सम्पर्क में आये लोगो व परिजनों का जांच किया गया जिंसमे 11 सितम्बर को उसके पत्नी, दो बच्चों सहित गाँव के 19 लोग का रिपोर्ट पोजेटिव आई , इतनी बड़ी संख्या में पोजेटिव मरीज मिलने के बाद 12 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाँव के शिविर लगाकर गाँव के लोगो की जांच की गईं जिंसमे फिर 12 लोगो का रिपोर्ट पोजेटिव आई गाँव मे तीन दिनों में 32 लोग का रिपोर्ट पोजेटिव आने से स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार संक्रमित मरीजो के परिजनों व सम्पर्क में आये लोगो की जांच की जा रही है कोरोना संक्रमित मरीजो को जिला कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है ।

          जिले के अनेक साप्ताहिक बाजार बंद

क्षेत्र में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता देख शहरवासी एवं ग्रामीण वासियो ने एहतियात के तौर पर कोण्डागांव जिले के कई शहरी क्षेत्रो के साथ साथ ग्रामीण अंचल क्षेत्रो के साप्ताहिक बाजार को भी बंद किया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की