रेत का अवैध परिवहन करते हुए 7 ट्रेक्टर जप्त किए गए

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


रेत का अवैध परिवहन 7 टैक्टर जप्त किए गए


विश्रामपुरी-- रेत का अवैध खनन एवं परिवहन थम नहीं रहा है। । बांसकोट पुलिस चौकी के द्वारा शिकायत मिलने पर रेत से भरे साथ ट्रैक्टर जप्त किया गया है। तत्पश्चात मामले की सूचना खनिज विभाग के अधिकारियो को दी गई। खनिज विभाग की निष्क्रियता के चलते पुलिस विभाग को कार्यवाही करनी पड़ रही है
बड़े राजपुर ब्लॉक के नदी नालों में विगत कई माह से अवैध रूप से रेत का अवैध खनन एवं परिवहन का कार्य चल रहा है। पुलिस चौकी बांसकोट एवं थाना विश्रामपुरी में कई लोगों ने इसकी शिकायत की थी तत्पश्चात पुलिस चौकी बांसकोट के द्वारा नदी नालों में दबिश देकर यह कार्यवाही की गई। उड़ीसा सीमा से लगे होने के कारण उड़ीसा की गाड़ियां भी यहां रेत के लिए पहुंचती हैं इसके अलावा क्षेत्र के लोग भी अधिक कमाई के चक्कर में उड़ीसा ले जाकर रेत की तस्करी में लगे हैं। उड़ीसा से कई लोग बिना नंबर के वाहनों को लेकर यहां से खुल्लेआम आम रेत का खनन एवं परिवहन कर रहे हैं। पता चला है कि रेत की तस्करी में जप्त कई वाहनों के कागजात नहीं है। वही किसी का बीमा नहीं है तो कई ड्राइवरों के पास लाइसेंस भी नहीं है। बावजूद इसके खुलेआम रेत का अवैध रूप से खनन एवं परिवहन चल रहा है। बड़े राजपुर तहसील के अन्तर्गत किसी भी नदी नालों का टेंडर नहीं हुआ है तथा रेट की निकासी पर पूर्णतया प्रतिबंध है। बावजूद इसके कई लोग रेत की तस्करी में लगे हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी बांसकोट प्रमोद कतलम ने बताया कि अवैध रेत परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थी तत्पश्चात पुलिस के द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया तथा इसकी सूचना खनिज विभाग कोंडागांव को दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की