केशकाल में कोरोना की आंकड़े हो रहे बेकाबू* *5 दिन का दुकान बंदी शुरू हुई उसी 1 दिन की दर्ज संख्या 11 एवं 1 मृत्यु

केशकाल में कोरोना की आंकड़े  हो रहे बेकाबू*
5 दिन का दुकान बंदी शुरू हुई उसी 1 दिन की दर्ज संख्या 11 एवं 1 मृत्यु*

केशकाल@ केशकाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है नगर में बढ़ती कोरोना संक्रमित लोगों के बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए केशकाल के नगरवासी एवं व्यापारी गणों द्वारा कोरोनावायरस रोकथाम के लिए गत दिनों नगर पंचायत केशकाल में हुई स्थानीय 

नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर


प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष बैठक में उपस्थित सर्वदलीय लोगों द्वारा दिनांक 10 सितंबर 2020 से लेकर 14 सितंबर 2020 तक 5 दिनों की दुकान बंदी के साथ नगर में लाक डाउन कराया है लेकिन जिस दिन से दिनांक 10 सितंबर 2020 से 5 दिनों की लाक डाउन शुरू हुआ है उसी दिन से 10 सितंबर 2020 को केशकाल मैं   
कोरोना बेकाबू होने के साथ शासकीय स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में एक ही दिन में कोरोना की आंकड़ा बढ़कर 12 दर्ज होने के साथ नगर केशकाल के  सूरडोंगर की एक गरीब आदिवासी महिला का भी कोरोना से दर्दनाक मृत्यु होने के साथ नगर में कोरोनावायरस से मृतकों के संख्या बढ़कर दो के साथ-साथ शासकीय आंकड़ा पहुंचा 50 से पार जिससे नगर में खलबली मची हुई है

डॉ डीके बिसेन चिकित्सा अधिकारी केशकाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर केशकाल में कोरोनावायरस से लोगों की संख्या बढ़ती जा रहा है दिनों दिन बढ़ती संख्या पर गहरा चिंता व्यक्त करते हुए इन्होंने आगे जानकारी दी है कि दिनांक 10 सितंबर 2020 को एक ही दिन में नगर केशकाल अंतर्गत विभिन्न वार्डों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण शासन और प्रशासन द्वारा जारी आदेश की अनदेखी करते हुए कुछ ग्रामीणों के  लापरवाही के साथ संक्रमित लोगों के साथ कहीं ना कहीं संपर्क में आने के चलते केशकाल में कोरोनावायरस का ग्राफ दिनों दिन बढ़ने का मुख्य कारण बताया है डॉक्टर ने पुष्टि करते हुए कहा कि 10 सितंबर 2020 को नगर में 11 पॉजिटिव मामला आने के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 1 के एक आदिवासी महिला की कोरोनावायरस से मृत्यु हुआ है जिससे हरापडाव सूरडोंगर मैं तेजी से कोरोनावायरस फैलने की जानकारी दी है

नगर पंचायत मैं चार लोग कोरोना पॉजिटिव कार्यालय सील - रोशन जमीर
कोरोनावायरस संक्रमण की कहर नगर वासियों से लेकर शासकीय दफ्तर तक पहुंचने व नगर वासियों की सुरक्षा व कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए नगर पंचायत केशकाल कार्यालय पूर्ण ला़क डाउन किया गया है उपरोक्त जानकारी श्री रोशन जमीर अध्यक्ष नगर पंचायत ने दी है उन्होंने आगे जानकारी देकर बताया कि नगर   कोरोनावायरस के बढ़ते  संक्रमण को देखते हुए नगर वासियों की जान माल की सुरक्षा व रोकथाम के लिए नगरवासी एवं स्थानीय व्यवसाई बंधुओं के विशेष संदर्भ में 10 सितंबर 2020 से लेकर 14 सितंबर 2020 तक 5 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन के तहत लॉकडाउन किया गया है उनमें मेडिकल स्टोर को मुक्त रखा गया है


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की