Posts

Showing posts from September, 2020

रेत का अवैध परिवहन करते हुए 7 ट्रेक्टर जप्त किए गए

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद रेत का अवैध परिवहन 7 टैक्टर जप्त किए गए विश्रामपुरी- - रेत का अवैध खनन एवं परिवहन थम नहीं रहा है। । बांसकोट पुलिस चौकी के द्वारा शिकायत मिलने पर रेत से भरे साथ ट्रैक्टर जप्त किया गया है। तत्पश्चात मामले की सूचना खनिज विभाग के अधिकारियो को दी गई। खनिज विभाग की निष्क्रियता के चलते पुलिस विभाग को कार्यवाही करनी पड़ रही है बड़े राजपुर ब्लॉक के नदी नालों में विगत कई माह से अवैध रूप से रेत का अवैध खनन एवं परिवहन का कार्य चल रहा है। पुलिस चौकी बांसकोट एवं थाना विश्रामपुरी में कई लोगों ने इसकी शिकायत की थी तत्पश्चात पुलिस चौकी बांसकोट के द्वारा नदी नालों में दबिश देकर यह कार्यवाही की गई। उड़ीसा सीमा से लगे होने के कारण उड़ीसा की गाड़ियां भी यहां रेत के लिए पहुंचती हैं इसके अलावा क्षेत्र के लोग भी अधिक कमाई के चक्कर में उड़ीसा ले जाकर रेत की तस्करी में लगे हैं। उड़ीसा से कई लोग बिना नंबर के वाहनों को लेकर यहां से खुल्लेआम आम रेत का खनन एवं परिवहन कर रहे हैं। पता चला है कि रेत की तस्करी में जप्त कई वाहनों के कागजात नहीं है। वही किसी का बीमा नहीं है तो कई ड्राइवर...

आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले सबसे बड़े गैंग को पुलिस ने धर दबोचा एक करोड़ के सट्टा पट्टी समेत 30,000 नगद बरामद किया

Image
Bureau report Rajesh Prasad   आईपीएल में सट्टा  खिलाने वाले सबसे बड़े गैंग  को पुलिस ने धर दबोचा एक करोड़ के सट्टा पट्टी  समेत 30,000 नगद बरामद किया   जगदलपुर -आईपीएल में सट्टा लागते कोतवाली पुलिस से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से 30 हजार रुपये नगद 7 मोबाइल फोन और टेलीविजन सेट और डेढ़ करोड़ की सट्टा पट्टी बरामद किया गया है.जानकारी के अनुसार कुम्हारपारा निवासी सटोरिया उमेश महाजन के निवास पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच जारी आईपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा था.सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और मौके पर ही आरोपियों मय सबूत के साथ गिरफ्तार किया गया,पुलिस ने मामले में उमेश महाजन औए बकावण्ड जनपद सदस्य सुनील सेठिया को गिरफ्तार किया है.इनके पास से 30 हजार रुपये नगद,7 मोबाइल फोन और कॉपी पेन और ढेड़ करोड़ का सट्टा पट्टी बरामद किया गया है.मामले की जनाकरी देते सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मामले में अवैध रूप से संचालित सट्टा पर लगाम लगाने पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है.उक्त कार्यवाही कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू और हमराह स्टाफ़ द्वारा किया गया है...

गीदम रोड़ के विकास कार्यों को कलेक्टर ने 15 दिन में पूर्ण करने के दिए निर्देश*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद * गीदम रोड़ के विकास कार्यों को कलेक्टर ने 15 दिन में पूर्ण करने के दिए निर्देश* *सम्बंधित ठेकेदारों को नोटिस देने के निर्देश* जगदलपुर, 29 सितम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मंगलवार को जगदलपुर शहर के विकास कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री बंसल ने जगदलपुर शहर के गीदम रोड़ के विकास कार्यों को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम आयुक्त को निर्माण कार्य में देरी के लिए सम्बंधित निगम के ठेकेदारों को नोटिस देने कहा गया। साथ ही निगम को पाईप लाइन और सीएसईबी को विद्युत पोल को जल्द से जल्द शिफ्टिंग करवाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को गुरु गोविंद सिंह चौक का रीडिज़ाइन प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा रोड़ चौड़ीकरण के तहत भविष्य में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखकर चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मोतीतालाब पारा में स्थित श्री ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज (लुंकड़ भवन) द्वारा संचालित कोविड़-19 सेंटर का अवलोकन कर समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा किए। कलेक्टर ने संयज बाजार, दलपत सागर का पुराना पम्प हाऊस, पुरा...

केशकाल। कांकेर में पत्रकारों पर हुए हमले की केशकाल विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों ने एक स्वर में निंदा करते हुए कांकेर पंहुचकर पत्रकारों द्वारा आयोजित धरने में सहभागी बनें।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट Rajesh Prasad केशकाल। कांकेर में पत्रकारों पर हुए हमले की केशकाल विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों ने एक स्वर में निंदा करते हुए कांकेर पंहुचकर पत्रकारों द्वारा आयोजित धरने में सहभागी बनें।                             प्रेस क्लब केशकाल के बेनर तले संगठित केशकाल के समस्त पत्रकारों ने 26सितंबर को कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारों के हक एवं सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सतत् संघर्षरत रहने वाले कमल शुक्ला एवं पत्रकार सतीश यादव पर हुए कातिलाना हमला पर गहरा दुख जाहिर करते हुए इसे पूर्व नियोजित  षड्यंत्र पूर्वक घटित किया गया घटना निरूपित किया है। केशकाल के पत्रकारों ने यह मांग किया है कि पुलिस थाना कांकेर और थाना के बाहर आसपास लगे सी सी टी वी कैमरे के फूटेज को अविलंब सुरक्षित रखवा कर पूरी निष्पक्षता से मामले की जांच करवाया जावे।मामले से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े सभी लोगों के खिलाफ अपराध कायम करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जावे। केशकाल विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव बडेराजपुर केशकाल ब्लाक के सभी पत्रकारों ने यह संकल्प लिया है कि  हम सभी पत्रकारों पर हुए हमले की जांच कार्रव...

पत्रकार कमल शुक्ला पर हमले की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा कड़ी निंदा

Image
   । पत्रकार कमल शुक्ला पर हमले की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा कड़ी निंदा कार्यकारिणी संभागीय अध्यक्ष  जगदलपुर । कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा करते है और ऐसे दबंगीयों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के कार्यकारी  अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने मा० मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है । प्रदेश सहित बस्तर संभाग में पत्रकारों के साथ बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पत्रकार सुरक्षा के दिशा निर्देश दिए जाए । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ  के सभी  संभागीय  और जिला के सदस्य और पदाधिकारी इस घटना की कड़ी  निंदा करते हुए कहा  की आए दिन इस प्रकार की वारदातें पूरे प्रदेश सहित बस्तर संभाग में घटित हो रही हैं।राज्य में चौथे स्तंभ की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है।राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती के साथ लागू करने की मांग   करते हैं        राजेश प्रसाद  कार्यकारी  संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ

पत्रकार कमल शुक्ला पर सत्ताधारी दल के गुंडों का जानलेवा हमला,

Image
  ब्यूरो  रिपोर्ट राजेश प्रसाद *कांकेर (बड़ी खबर) : प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर सत्ताधारी दल के गुंडों का जानलेवा हमला, कांग्रेस की सरकार में सरेआम लोकतंत्र का हो रहा चीरहरण, तमाशबीन बनी रही पुलिस* कांकेर । आज सुबह कांकेर के एक स्थानीय पत्रकार के साथ कुछ पार्षदों ने घर से लेकर थाने तक मारपीट किया। प्रेस क्लब कांकेर के करीब 50 से अधिक पत्रकार इस गुंडागर्दी का विरोध दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे ही थे कि, 300 से अधिक पार्षद, कांकेर के गुंडे बदमाश कोतवाली के बाहर जमा हो गए। इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि गफ़्फ़ार मेमन और कांकेर का फर्जी नेता गणेश तिवारी ने सरेबाज़ार वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला से न केवल गालीगलौच किया बल्कि बुरी तरह से मारपीट भी किया। राज्य सरकार एक ओर जहां प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात करती है दूसरी तरफ सरकार के इशारों पर चलने वाले गुंडे-बदमाश पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने पे आमादा हो गए हैं। सरकार के गुंडों ने आज उस पत्रकार पर हमला किया है जो हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पूरे सिस्टम से अकेले ही लड़ते रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मामला बेहद...

भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच केशकाल के 04 स्टाॅफ कोरेाना चपेट के चलते 04 दिन बैंक सील एवं लाॅकडाउन- हरीश शाखा प्रबंधक

Image
ब्यूरो रिपोर्ट Rajesh Prasad भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच केशकाल के 04 स्टाॅफ कोरेाना चपेट के चलते 04 दिन बैंक सील एवं लाॅकडाउन- हरीश शाखा प्रबंधक केशकाल। केशकाल नगर क्षेत्र में दुबारा बढी संख्या में एक दिन में कोरोना संक्रमित पाजिटिव की संख्या दिनांक 24 सितम्बर 2020 को 16 पाॅजिटिव के साथ नगर में स्थित स्टेट बैंक शाखा केशकाल के चार  कर्मचारियेां को कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि मिलने के साथ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.के. बीसेन द्वारा स्टेट बैंक को कम से कम 4 दिन तक बंद रखते हुये सील करने का अनुशंसा एसडीएम केशकाल को देने के साथ उपरोक्त जानकारी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक केशकाल को भी सूचित करने की जानकारी डाॅक्टर श्री डी.के. बीसेन खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने दी है, केशकाल एवं आस पास क्षेत्र में एक ही दिन में 16 कोरोना पाॅजिटिव संख्या मिलने पर चिन्ता व्यक्त करते हुये डाॅक्टर बीसेन ने केशकाल नगर एवं क्षेत्र वासियों को शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश का कडाई से पालन करने का अनुरोध किया गया डाॅक्टर बीसेन ने आगे जानकारी देते हुये खेद व्यक्त किया है, कि केशकाल सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच करने पर ...

कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में जगदलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लेग मार्च*

Image
  bhairu report Rajesh Prasad कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में जगदलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लेग मार्च* *10 दल घुम-घुमकर करेंगे भीड़भाड़ और मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्यवाही* जगदलपुर , 23 सितम्बर  2020/ जगदलपुर शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर शीघ्र नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा धारा 144 लागू करने के साथ ही लापरवाह लोगों पर कार्यवाही शुरु हो गई है। लापरवाह लोगों द्वारा भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न करने के साथ ही मास्क का उपयोग नहीं करने के कारण कोरोना के प्रसार की बढ़ती संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।   कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के नेतृत्व में बुधवार को फ्लेग मार्च निकाला गया और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य तौर पर मास्क लगाने की समझाईष दी गई। कोतवाली परिसर से शुरु हुआ फ्लेग मार्च मेन रोड होते हुए गोल बाजार पहुंचा यहां से सीधे पनारापारा पहुंचने के बाद संजय बाजार व मटन मार्केट होते हुए चांदनी चैक और शहीद पार्क होते हुए वापस कोतवाली पहुंचा। इस ...
Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद *बस्तर  जिले में 23 सितम्बर से धारा 144 लागू* *कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री बंसल ने जारी किए आदेश*  जगदलपुर 22 सितम्बर 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के बढ़ने की संभावना को रोकने तथा इस पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने दण्ड प्रकिया संहिता, 1973 के अंतर्गत धारा 144(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बस्तर जिले में 23 सितम्बर 2020 से आगामी आदेश पर्यन्त धारा 144 लगाये जाने का आदेश जारी किए है। इस अवधि में 05 लोगों से अधिक व्यक्तियों के सार्वजनिक एवं निजी स्थानों पर जमा होने पर पाबंदी लगाई जाती है।घर से बाहर निकलने पर मुह एवं नाक पर मास्क अनिवार्य किया गया है। मुह एवं नाक पर मास्क नहीं होने पर राशि 100 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा। जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये मोबाइल कोरोना कंट्रोल टीम तथा स्थैतिक निगरानी दल तैनात किये गये है। इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।समय-समय पर जारी प्रति...

पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, राशन दुकानों में मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश  प्रसाद पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, राशन दुकानों में मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश* ज्गदलपुर, 22 सितम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा जिले के आकस्मिक भ्रमण के दौरान यह देखा गया है कि पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, राशन दुकानों में लोग बिना मास्क के उपस्थित हो रहे हैं और उनके द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, इसके बावजूद भी पेट्रोल पंप, गैस, एजेंसी, राशन, दुकान संचालकों द्वारा संबंधित वांछित सामग्री प्रदान की जा रही है। जो शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का उल्लंघन है। इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा द्वारा जारी आदेश के तहत् जिले के समस्त पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, राशन दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया है कि अपने संस्थान, दुकानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाये पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, राशन दुकान में उपस्थित होता है तो उन्हें पेट्रोल, डीजल, गैस एवं राशन नहीं दिया जाए। साथ ही अपने संस्थान को नियमित रूप से सेनेटा...

एनएचएम के हड़ताली कर्मचारियों में से दस लोगों को किया गया तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक* *कलेक्टर श्री बंसल ने किया जारी आदेश*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद *एनएचएम के हड़ताली कर्मचारियों में से दस लोगों को किया गया तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक* *कलेक्टर श्री बंसल ने किया जारी आदेश* जगदलपुर 22 सितम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा हड़ताल में बैठे एनएचएम कर्मचारियों में से दस लोगों को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई।हड़ताल में बैठे कर्मचारियों को अपने कार्य में उपस्थित होने निर्देशित किया गया था। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा समयावधि में उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग (शासकीय कर्मचारी कल्याण शाखा)के प्रावधानों के अनुसार उक्त प्रकार के कृत्य आयोजित हड़ताल धरना तथा सामूहिक अवकाश आदि छ.ग. सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के अनुसार कदाचरण की श्रेणी में आता है एवं राज्य में छ.ग. अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम 1979 लागू किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य करने से इन्कार किये जाने को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है । एस्मा अधिनियम का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही का प्रावधान के तहत और उक्त कृत्य के लिये सिविल सेवा आचरण नियं...

मुख्यमंत्री के हाथों जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद तक हवाई सेवाएं हुई शुरु* *बस्तर में हवाई उड़ानों

Image
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद *मुख्यमंत्री के हाथों जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद तक हवाई सेवाएं हुई शुरु* *बस्तर में हवाई उड़ानों के शुरु होने से नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में छाई खुशी* *जगदलपुर एयरपोर्ट में वाटर कैनन सैल्यूट के साथ किया गया विमान का स्वागत* जगदलपुर 21 सितम्बर 2020/जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के तक हवाई सेवाएं सोमवार 21 सितम्बर को प्रारंभ हो गई। अपरान्ह 11.45 बजे हैदराबाद से जगदलपुर पहुंचने वाली 72 सीटर हवाई जहाज का स्वागत एयरपोर्ट में वाटर कैनन सैल्यूट के साथ किया गया, वहीं यात्रियों को भी पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वे राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी नई दिल्ली से जुड़े रहे। जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद तक प्रारंभ होने वाली इस उड़ान सेवा के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर जिले के प्रभारी एवं आदिम जाति कल्याण मंत्र...

पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर लगी रोक

Image
  bi report Rajesh Prasad पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर लगी रोक जगदलपुर 21 सितम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बस्तर जिले के सभी पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर आगामी आदेश तक रोक लगायी गई है। कलेक्टर ने पुलिस विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसीलदार, पर्यटन विभाग के अधिकारियों को और पर्यटन स्थल समिति व प्रबंधन को इस आदेश का पालन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के 1 सूत्री मांग को लेेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन

Image
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के 1 सूत्री मांग को लेेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन  दूसरे दिन भी जारी रहा केशकाल। प्रदेश भर में विगत 10 वर्षाें से संविदा पद पर कार्य कर रहे संविदा स्वास्थ्य कार्मचारियों के नियमितिकरण की केवल एक मांग को लेकर प्रदेश संघ के आहवान पर दिनांक 19 सितम्बर 2020 से प्रारंभ किये अनिश्चित कालिन आंदोलन के दूसरे दिन दिनांक 20 सितम्बर 2020 को भी जारी रहा!  केशकाल ब्लाॅक संघ के अध्यक्ष डाॅ. श्री आशिष गुप्ता एवं ब्लाॅक बडेराजपुर एन.एच.एम. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार नाग उपाध्यक्ष लीलावती साहू, सचिव विनीता पात्र एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या मंडावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में संविदा पद पर पिछले 10 वर्षाें से इमानदारी एवं निष्ठा के साथ जन सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी (संविदा) पर रहकर भी विषम परिस्थिति में भी अपने कार्यक्षेत्र में डटकर जनसेवा कर रहे है, इस मांहगाई के समय तथा कोरोना संक्रमण समय में भी अपने कत्र्तव्य को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाने के बाद भी राज्य शासन द्वारा उनके संविदा पद समाप्त कर नियमित नह...

कोविड-19 : लालबाग क्षेत्र में किया गया जागरूकता कार्यक्रम*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद कोविड-19 : लालबाग क्षेत्र में किया गया जागरूकता कार्यक्रम* जगदलपुर 20 सितम्बर 2020/ कोविड-19 के प्रति लोंगों में जागरूकता फैलाने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रविवार को जगदलपुर शहर के लालबाग क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रजत बंसल,पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा और जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल ने लाल बाग मैदान के पास अस्थाई बाज़ार में कोविड जागरुकता कार्यक्रम अन्तर्गत एनएसएस के स्वयंसेवक, युवोदय वालिंटियर्स, पुलिस के अधिकारियों और नगर निगम और अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो के साथ बाज़ार स्थल का दौरा कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल  डिस्टेंस का पालन करने हेतु प्रेरित किया। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की देखभाल कर रहे शिक्षकगण से चर्चा कर होम आइसोलेशन में सहयोग की अपील की।इस अवसर पर बीकेटी संस्था के द्वारा जिला प्रशासन को 100 नग पीपीई किट दान किया गया। स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित मास्क को एनएसएस के स्वयंसेवकों को दिया गया जिसे वो मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माना की जगह विक्...

गौण खनिज का अवैध परिवहन करते तीन परिवहनकर्ताओ के विरूद्व प्रकरण दर्ज*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद * गौण खनिज का अवैध परिवहन करते तीन परिवहनकर्ताओ के विरूद्व प्रकरण दर्ज* जगदलपुर 19 सितम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनि अधिकारी  हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 17 सितंबर 2020 को बस्तर जिले के तारापुर,बजावण्ड एवं जगदलपुर क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण दौरान गौण खनिज चूनापत्थर के 01 वाहन तथा रेत के 02 वाहन कुल 03 वाहन अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओ के विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया। ग्राम तारापुर तहसील बकावण्ड के भस्कली नदी पर रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत के आधार पर 17 सितम्बर 2020 को प्रातः 4:00 बजे जांच की गई, मौके पर रेत उत्खनन नहीं पाया गया परन्तु प्रथम दृष्टया संदेह के आधार पर ग्राम तारापुर के नदी घाट से दूर पुजारी पारा के पास लावारिस हालात में खड़ी चेन माउन्टेन पोकलेन मशीन को जप्त किया गया है तथा तीन दिवस के भीतर इस कार्यालय में जवाबदावा प्रस्तुत करने हेतु नोटिस वाहन में चस्पा किया गया है एवंः अग्रिम कार्यवाही हेतु छानबीन प्रक्रियाधीन है। अवैध परिवहन के कुल 03 ...

नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

Image
Bhairu report Rajesh Prasad आज दिनांक 19/09/2020 को एन ए च एम् स्वास्थ्य कर्मचारी संघ केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुप्ता के नेतृत्व में करीबन 10 12 महिला पुरुष कार्यकर्ता नियमितीकरण की मांग को लेकर 11:00 बजे से हॉस्पिटल के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है  वही विश्रामपुरी ब्लॉक अध्यक्ष संजीव नाग के नेतृत्व में करीबन 45 महिला पुरुष कार्यकर्ता गोंडवाना भवन मैं 11 बजे से बैठे हैं व फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष महेश अहिरवार के नेतृत्व में नगर पंचायत मैदान में करीबन 20/ 25 महिला  पुरुष कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 11 बजे से बैठे हुए हैं ब्लॉक बड़ेराजपुर एन.एच. ऍम. कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजीव कुमार नाग. उपाध्यक्ष लीला वती साहू . सचिव बिनीता पात्र श्रीमती कौशिल्या मंडावी जिलाउपाध्यक्ष कोंडागांव

नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

Image
Bhairu report Rajesh Prasad आज दिनांक 19/09/2020 को एन ए च एम् स्वास्थ्य कर्मचारी संघ केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुप्ता के नेतृत्व में करीबन 10 12 महिला पुरुष कार्यकर्ता नियमितीकरण की मांग को लेकर 11:00 बजे से हॉस्पिटल के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है  वही विश्रामपुरी ब्लॉक अध्यक्ष संजीव नाग के नेतृत्व में करीबन 45 महिला पुरुष कार्यकर्ता गोंडवाना भवन मैं 11 बजे से बैठे हैं व फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष महेश अहिरवार के नेतृत्व में नगर पंचायत मैदान में करीबन 20/ 25 महिला  पुरुष कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 11 बजे से बैठे हुए हैं ब्लॉक बड़ेराजपुर एन.एच. ऍम. कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजीव कुमार नाग. उपाध्यक्ष लीला वती साहू . सचिव बिनीता पात्र श्रीमती कौशिल्या मंडावी जिलाउपाध्यक्ष कोंडागांव

कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी ने जन चैपाल में किया वादा निभाया।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी ने जन चैपाल में किया वादा निभाया। - फोन पे मिली षिकायत का दो दिन में किया निराकरण। ः- विश्रामपुरी से गुम हुई लड़की को पुलिस ने नागपुर से किया बरामद             पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा विश्रामपुरी में जन चौपाल लगाया गया था जहां पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केषकाल का नंबर लोगो को दिया गया था l        उक्त जनचैपाल में आयी जनता द्वारा 3 दिन पहले गुम हुई लड़की की सूचना 17.09.20 को पुलिस को फोन के माध्यम से दी गई, उक्त फोन काॅल को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री अनंत साहु एवं उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुरी से उप निरीक्षक शषिभूषण पटेल, प्रधान आरक्षक रघुनाथ कषप, की टीम गठित कर नागपुर भेजा गया जहां से गुम लड़की को बरामद कर सकुषल परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों एवं ग्राम वासियो द्वारा कोंडागाँव पुलिस के तात्कालिक कार्यवाही पर आभार व्यक्त किया l            क्षेत्र की जनता के समास्याओं के तत्काल ...

केशकाल की बहींगांव के पाठक परिवार में कोरोना बम ब्लास्ट से 2 दिन में पहुंचे 27 लोग*

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद केशकाल की बहींगांव के पाठक परिवार में कोरोना बम ब्लास्ट से 2 दिन में पहुंचे 27 लोग* स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना बम के चलते 18 सितंबर 2020 को बहींगांव में लगाया गया शिविर* केशकाल@ विकासखंड केशकाल अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30  पर स्थित ग्राम बहीगांव के पाठक परिवार में दिनांक 17 सितंबर 2020 को एक साथ कोरोना जांच में थोक में 15 लोग पॉजिटिव मिलने पर बहीगांव ग्रामीणों ने कोरोनावायरस थोक मे मिलने से दहशत में आ गए थे गांव में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए बहींगांव के ग्रामीणों ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के बिसेन से मिलकर कोरोनावायरस के लिए बहीगांव में दिनांक 18 सितंबर 2020 को कोरोना जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग के तहत डॉ डीके बिसेन के निर्देश पर डॉ श्रीमती सुनीता मैडम प्रभारी डॉ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहीगांव द्वारा बहींगांव में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जो प्रातः 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक शिविर में करीब 125 लोगो का पंजीयन होने के साथ कोरोना रेपीड कीट से कोरोना जांच किया गया है इन 125 लोगों में से दिनां...

17 किलोग्राम गांजा के साथ 03 गांजा तस्कर गिफ़्तार*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद दिनांक  18/09/2020 को     *17 किलोग्राम गांजा के साथ 03 गांजा तस्कर गिफ़्तार*      *हुण्डई आई 10 कार के दरवाजे के अंदर छिपाकर किया जा रहा था अवैध गांजे का परिवहन*       *जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 83 हजार रूपये*     *थाना फरसगांव पुलिस की कार्यवाही*       श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से) के निर्देषन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्षन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में दिनांक 17/09/2020 को मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना फरसगांव के सामने एन.एच. 30 पर नाका लगाकर जगदलपुर की ओर से आ रही हुण्डई आई 10 कार को रोका गया कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर अपना नाम  (1) टिंकू नागर उर्फ धर्मेन्द्र नागर पिता मुंषीलाल नागर उम्र 25 वर्ष जाति नट निवासी ग्राम तपाकी नगरिया गडिया चैराहा करहैल थाना करहैल, जिला मैनपुरी उ0प्र0  (2) सरोज कुमार नागर पिताा जनक लाल नागर जाति नट उम्र 32 वर्ष ग्राम चिरौली पुल के पास थाना औरिया जिला औरिया उ0प्र0  (3) प्रबल प्रताप सिंह पिता...

दो मोटरसाइकिल सवार की बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर जिससे घटनास्थल पर 4 लोगों की मौत बताई जा रही है

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद ब्रेकिंग न्यूज़ दो मोटरसाइकिल सवार की बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर जिससे घटनास्थल पर 4 लोगों की मौत बताई जा रही है   बोलेरो वाहन कांकेर से घोड़ागांव  निवास स्थल जा रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोण्डागांव थाना की ग्राम बनियागांव के पास दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस मे जोरदार टक्कर हुई चार मोटरसाइकिल सवार घटना पर ही मौत हो गई बोलेरो वाहन में 4 लोग सवार उनमें से एक को गंभीर चोट आई है बोलेरो वाहन घोड़ागांव निवासी पंचराम मरकाम की सीजी 05 एफ 1218 बताया जा रहा है कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुँची घायलों को जिला अस्पताल लाया गया

छिंदली गांव की दो नाबालिग बालिका ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात*

Image
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश  प्रसाद छिंदली गांव की दो नाबालिग बालिका ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात*  फरसगांव-  थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदली के मुंडापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ गांव के ही दो नाबालिग बालिका ने एक साथ एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। जहां गांव की दो नाबालिक बालिकाओ ने एक साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है , आत्महत्या की खबर लगते ही गांव में  हड़कंप मच गया ।  फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि  गुरुवार सुबह हमें सूचना मिली कि छिंदली ग्राम पंचायत के मुंडापारा में दो नाबालिग बालिका ने घर से कुछ दूर खेत मे लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलते ही हमारे द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा पश्चात दोनों बालिका के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। और पोस्मार्टम पश्चात दोनों शवों को उनके परिजनों को सुपुर्त किया गया । फिलहाल उक्त आत्महत्या के कारण की पुष्टि नही हो पाई हैं जांच चल रही है । थाने में मर्ग कायम कर घटना  विवेचना की जा रही है।

बड़ी खबर: राज्य सरकार ने तय की कोविड-19 की जांच शुल्क की दरें*

Image
* बड़ी खबर: राज्य सरकार ने तय की कोविड-19 की जांच शुल्क की दरें* केशकाल :- छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड-19 की जांच के लिए लिए जाने वाले शुल्क की दरें तय कर दी हैं। अब राज्य के भीतर स्थित पैथोलॉजी सेंटर 1600 रुपये में कोरोना की जांच की जाएगी। वहीं यदि सेम्पल कलेक्शन घर से किया जाता है तो 1800 रुपये प्रति मरीज लिए जाएंगे। इस शुल्क में सैम्पल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, जांच शुल्क, ppe किट का शुल्क शामिल थे। सैंपल कलेक्शन पूरी जांच के लिए राज्य के बाहर भेजा जाता है तो यही दरें क्रमशः 2000 व 2200 रुपये प्रति मरीज होगीं। वहीं एंटीजन रैपिड टेस्ट के लिए प्रति मरीज 900 रुपये लिया जा सकेगा।

बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ ने मनाई विश्वकर्मा जयंती*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ ने मनाई विश्वकर्मा जयंती* फरसगांव- : भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है उन्हें दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर भी  कहा जाता है और से निर्माण कार्य से जुड़े  सभी मजदूरी का काम करने वाले लोग भगवान  विश्वकर्मा की पूजा करते हैं जिससे उनके जीवन में तरक्की मिलती है इसी उद्देश्य से बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ फरसगांव के तत्वाधान में विकासखण्ड मुख्यालय में  स्थित मजदूर कार्यालय में प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है किंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संघ द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ एकत्रित न करते सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जैसे सुरक्षा संबंधी चीजों का विशेष ध्यान रखा गया व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया गया। ज्ञात हो कि संघ द्वारा यह जयंती प्रत्येक वर्ष 17 सितम्बर को मनाया जाता है। इस जयंती के दौरान संघ पदाधिकारी गण द्वारा सभी मजदूरों को कोरोना संक्रमण  के सम्बंध में बचाव हेतु जानकरी प्रदान की गई। इस अवसर पर  संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

बस्तर जिले में 67 लोगो का Corona टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
Bi report Rajesh Prasad जगदलपुर मेडिकल कालेज से मिली जानकारी अनुसार आज 16 सितंबर को आरटीपीसीआर टेस्ट में बस्तर जिले में कुल 67 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोजीटिव आया है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल 21 सितम्बर को करेंगे जगदलपुर से विमान सेवा का शुभारंभ*

Image
  Bureau report Rajesh Prasad * मुख्यमंत्री श्री बघेल 21 सितम्बर को करेंगे जगदलपुर से विमान सेवा का शुभारंभ* *बस्तर वासियों को मिलेगा जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए सिधे विमान सेवा का सौगात* *कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा* जगदलपुर , 16 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल 21 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से आरसीएस स्कीम के तहत जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रियों से बातचीत भी करेंगे। जिला प्रशासन की विशेष प्रयासों से शुरू किए जा रहे इस नई विमान सेवा से बस्तर वासियों को अब जगदलपुर से हैदराबाद एवं रायपुर के लिए सिधे विमान सेवा का सौगात मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा इस महत्वपूर्ण क्षण को यादगार एवं सफल बनाने हेतु व्यापक तैयारियाँ की जा रही है। कलेक्टर श्री रजत बंसल इस कार्य की सतत माॅनीटरिंग कर रहे हैं। आज 16 सितम्बर को वे पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा एवं अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का के साथ एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

कोरोना वायरस के नियंत्रण तथा इससे उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु व्यापक योजना बनाई जाए-श्री बंसल*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद कोरोना वायरस के नियंत्रण तथा इससे उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु व्यापक योजना बनाई जाए-श्री बंसल* *कोर कमेटी के बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश* जगदलपुर, 15 सितम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने पूरे देश एवं राज्य तथा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के तेज गति से विस्तार को देखते हुए बस्तर जिले में इसके नियंत्रण तथा इसके कारण उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने हेतु व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। श्री बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेज गति से बढ़ रहा है उसे देखते हुए हमे अत्यंत सतर्क रहने तथा जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री बंसल आज 15 सितम्बर को महारानी अस्पताल जगदलपुर में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताषय के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री रेना जमील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिक...

बस्तर जिले में आज कुल 66 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद जगदलपुर मेडिकल कालेज से मिली जानकारी के अनुसार आज 14सितंबर को आरटीपीसीआर टेस्ट में बस्तर जिले में कुल 66 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोजीटिव आया है।

कोविड.19: तीन स्थानीय लैब को सैम्पल स्कीनिग सेंटर हेतु किया गया अधिकृत*

Image
Bureau report Rajesh Prasad * कोविड.19:  तीन स्थानीय लैब को सैम्पल स्कीनिग सेंटर हेतु किया गया अधिकृत* जगदलपुर, 14 सितम्बर 2020/कोविड-19 से बचाव व नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों द्वारा व्यापक प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में स्व. बलीराम स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर, जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल के फिवर क्लीनिक एवं समस्त विकासखंड में भी फीवर क्लीनिक की स्थापना की गई है जहाँ कोविड-19 से संबधित जाँच किया जाता है। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 मरीज के जाँच के लिए जगदलपुर शहर के दीपक पैथोलॉजी सेंटर, डॉ.चिखलीकर स्केन एवं पैथॉलाजी, स्वदेश लेब युव्ही डायग्नोस्टिक पाईंट को सैम्पल  स्कीनिग सेंटर हेतु अधिकृत किया गया है जो कि एक सप्ताह में तैयारी कर अपनी सेवाये देगें, जहाँ कोविड-19 की जाँच करवाया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर डाॅ. आर के चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्रो को 4 जोन में बाटा गया है जहाँ टीम का गठन किया गया जो कि नियमित भ्रमण कर रही है एवं होम आ...