रेत का अवैध परिवहन करते हुए 7 ट्रेक्टर जप्त किए गए
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjG5tIjYyt_RRrCkYlGdhwG71NnLVF73diyM3SmN58C2F17npPYetQFsYqZQSfSS4EzP325BdEKrGBsabNGZ9ABuPnWYRfnXOn_dHO2-YNGVNkohSkGuLphJC_q1BViSDjhunxG4WcJxlk/s1600/IMG-20200930-WA0026.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद रेत का अवैध परिवहन 7 टैक्टर जप्त किए गए विश्रामपुरी- - रेत का अवैध खनन एवं परिवहन थम नहीं रहा है। । बांसकोट पुलिस चौकी के द्वारा शिकायत मिलने पर रेत से भरे साथ ट्रैक्टर जप्त किया गया है। तत्पश्चात मामले की सूचना खनिज विभाग के अधिकारियो को दी गई। खनिज विभाग की निष्क्रियता के चलते पुलिस विभाग को कार्यवाही करनी पड़ रही है बड़े राजपुर ब्लॉक के नदी नालों में विगत कई माह से अवैध रूप से रेत का अवैध खनन एवं परिवहन का कार्य चल रहा है। पुलिस चौकी बांसकोट एवं थाना विश्रामपुरी में कई लोगों ने इसकी शिकायत की थी तत्पश्चात पुलिस चौकी बांसकोट के द्वारा नदी नालों में दबिश देकर यह कार्यवाही की गई। उड़ीसा सीमा से लगे होने के कारण उड़ीसा की गाड़ियां भी यहां रेत के लिए पहुंचती हैं इसके अलावा क्षेत्र के लोग भी अधिक कमाई के चक्कर में उड़ीसा ले जाकर रेत की तस्करी में लगे हैं। उड़ीसा से कई लोग बिना नंबर के वाहनों को लेकर यहां से खुल्लेआम आम रेत का खनन एवं परिवहन कर रहे हैं। पता चला है कि रेत की तस्करी में जप्त कई वाहनों के कागजात नहीं है। वही किसी का बीमा नहीं है तो कई ड्राइवर...