बस्तर संभाग के अंदरूनी एवं वनांचल क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस को उत्साह एवं उल्लास से ग्रामीणों द्वारा मनाया गया।

बस्तर संभाग के अंदरूनी एवं वनांचल क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस को उत्साह एवं उल्लास से ग्रामीणों द्वारा मनाया गया।
जिला बीजापुर के नम्बी, एटेपाल, पुसनार, जिला सुकमा के कुंदेड़, डब्बाकोंटा, पिड़मेल, जिला कांकेर के चिलपरस, जिला बस्तर के कांटाबांस, जिला कोण्डागांव के कुदूर, जिला नारायणपुर के ढोढरीबेड़ा इत्यादि कैम्प जो 15 अगस्त 2022 के पश्चात् स्थापित की गई है, इन जगहों में पहली बार पुलिस एवं सुरक्षाबल के साथ मिलकर ग्रामीणों द्वारा किसी राष्ट्रीय पर्व को मनाते हुये तिरंगा फहराया गया।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सल गतिविधियों की कमी होने के परिणामस्वरूप अंदरूनी वनांचल क्षेत्र में भी जहां पर पूर्व में माओवादियों द्वारा 
राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर काला झण्डा फहराया जाता था उन इलाकों में ग्रामीणों द्वारा शान से तिरंगा झण्डा फहराया गया। इस सकारात्मक परिणाम से हमें विश्वास है कि आने वाले समय में बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं  विकास हेतु और भी समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की