अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारीहोम गार्ड लाइन के पास में तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी 720 नग अवैध नशीली टेबलेट और 6 नग नशीली सिरफ बरामद




अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही  जारी

होम गार्ड लाइन के पास में तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी

 720 नग अवैध नशीली टेबलेट और 6 नग नशीली सिरफ बरामद 

 प्रतिबंधित नशीली दवाई की अनुमानित कीमत 6558/- रूपये 
 02 मोबाईल, नगद राशि 6980/- रूपये और एक हीरो हौंडा मोटरसायकल अनुमानित कीमती 40000 ज़प्त किया गया 

 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर थाना बोधघाट में की गई कार्यवाही 

नाम आरोपी
 1. रजनीश जोना पिता स्व जयरत्नम जोना उम्र 48वर्ष, नि0 शांतिनगर वार्ड क्र 25 जगदलपुर।
 2. रिंकू नायडू पिता स्व0 अप्पल नायडू उम्र 29वर्ष नि0 हाटकचोरा अनुकूलदेव वार्ड जगदलपुर।  
                 
   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर    उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को सफलता मिली है | थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति होमगार्ड लाइन के पास एक झोला में अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु तस्करी कर रहे है।  सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। संदेहियों से नाम पता पूछने पर उसने अपना अपना नाम रजनीश जोना एवं नितेश उर्फ रिंकू नायडू निवासी जगदलपुर का होना बताये जिसके संयुक्त अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई व सिरफ मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन°डी°पी°एस° एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 बी. एन°डी°पी°एस° एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। मामले में 
आरोपीयो के कब्जे से नशीली tablets 90 पत्ता कुल 720 नग, 6 नग नशीली सिरफ, 02 नग मोबाईल व  01 हीरो हौंडा मोटर सायकल कीमती अनुमानित 40000/- व नगद 6980/-रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 6558 रूपये आंकी गई है। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
निरीक्षक -लालजी सिन्हा 
उप निरीक्षक - प्रमोद ठाकुर, कमचरन ठाकुर 
सउनि. - सतीश यादव 
प्रधान आरक्षक -  उमेश चंदेल , राजेश , पवन श्रीवास्तव
आरक्षक - भूपेंद्र नेताम, गायत्री तारम

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की