अवैध धर्मान्तरण एवं 31 जिले मे रासुका लगाने के खिलाफ किया गया भाजपा का धरना प्रदर्शनधर्मान्तरण कराने वालों के खिलाफ हो एफ.आई.आर. --दिनेश कश्यप

अवैध धर्मान्तरण एवं 31 जिले मे रासुका लगाने के खिलाफ किया गया भाजपा का धरना प्रदर्शन

धर्मान्तरण कराने वालों के खिलाफ हो एफ.आई.आर. --दिनेश कश्यप

धर्मान्तरण कराने वाले लोगो पर लगे रासुका--रूप सिंह मंडावी
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर -- भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार सोमवार को सिरहासार चौक जगदलपुर में अवैध धर्मांतरण करने एवं अवैध धर्मांतरण का विरोध करने वालों पर छत्तीसगढ़ के 31 जिले मे रासुका लगाने की विरोध में एक दिवसीय धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
          पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने मिशनरियों द्वारा आदिवासियों का कथित तौर पर अवैध धर्मांतरण कराए जाने का घोर विरोध किया है। धर्मांतरण कराए जाने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए। हमें बस्तर को धर्मांतरण मुक्त बनाना है। समाज की अस्मिता के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे। नारायणपुर में ईसाई, मिशनरी  पास्टरो द्वारा जबरन धर्मांतरण कराने व आदिवासी संस्कृति को खत्म करने के षड्यंत्र के विरोध में आवाज उठाने वाले आदिवासियों को भूपेश बघेल सरकार गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। आदिवासियों के ऊपर एक तरफा कार्रवाई कर रही है। यह न्याय संगत नहीं है। हम सबको मिलकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
    जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने अवैध धर्मांतरण कराए जाने वाले लोगों के ऊपर रासुका लगनी चाहिए। भोली भाली आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रही है। भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार का समय आ गया हैं। छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में रासुका लगाकर आदिवासी संस्कृति को ख़त्म करने की भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। इसका करारा जवाब हमें देना पड़ेगा 
   इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से डॉ सुभाऊ कश्यप,राजाराम तोड़ेम,परिश बेसरा,महेश कश्यप संग्राम सिंह राणा ने भी अपनी बातें रखी। 
       कार्यक्रम का संचालन नरसिंह राव एवं आभार रूप सिंह मंडावी ने किया।
   इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण सिंह देव,लछु राम कश्यप,रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, रजनीश पानीग्राही बाबुल नाग,अनिल लुक्कड़, महेश कश्यप,बी. जयराम, सुरेश गुप्ता,राकेश तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव,दिगंबर राव,उमाकांत सिंह,आर्यद्र सिंह आर्य,सतीश सेठीया,दीप्ती पांडेय,रामकुमारी यादव,माहेश्वरी ठाकुर,गीता नाग,ममता पोटाई,ममता राणा,आशमति विश्वास,बुधन कश्यप,धनमती प्रजापति, मंजुला ध्रुव,नारायणी गोश्वमी,गागरी यादव,रोशन झा, प्रेम कुमार यादव,मनोज पटेल, गणेश काले,प्रकाश झा, अभय दीक्षित,जयराम दास,आनंद झा,भुवनेश ध्रुव,मनोज ठाकुर, अभिशेख तिवारी,लक्षमण झा, शशिनाथ पाठक,डमरू नाग,हरीश पारेख,गणेश नागवंशी,रिंकू पांडेय,बलवंत गुणनादे,राजा यादव, संतोष त्रिपाठी,आशुतोष पॉल,राजेश श्रीवास्तव, तेज नारायण दुबे,दयाराम बघेल,योगेश सिंह ठाकुर, खलील खान,सतीश बाजपेई, रामकुमार मंडावी,दिलीप झा,पी. लोकेश, रामेश्वर राव,राधेश्याम सेठिया,पिंटू ठाकुर,मानसिंह, मुरलीधर,रमेश,संजय, महेंद्र,मनोहर, प्रीतम,भरत, विकाश,कमलेश,पुनीत,रुपेश,सुखदेव, पूरन, राजू,रमन चौहान, कमल पटवा,अमर नाथ झा,राममूर्ति पांडेय,रितेश सोनी,किशोर महावर,विपिन मालवीय, अतुल कौशल सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की