हमर किल्लीक मे कैसे स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी खेल के जरिए बच्चों को बताया स्वस्थ रहने का गुर


  हमर किल्लीक मे कैसे स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी 

 खेल के जरिए बच्चों को बताया स्वस्थ  रहने का गुर
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। गंगानगर वार्ड स्थित हमर किल्लीक मैं कैसे स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई इस दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट के डॉकर और स्टाफ मौजूद थे
सफाई का महत्व समझाया। वार्ड पार्षद राजेश रॉय ने बताया कि बच्चों के बीच
रोचक ढंग से अपनी बात रखने के लिए डा सीएल गावड़े, स्टाफ नर्स कु सुमन
मौर्य, पीलाराम कश्यप और चेतन कश्यप ने गेम्स का भी आयोजन किया। इसके
अलावा तन को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी एक्सरसाइज भी सिखाई गई और

इसका नियमित अभ्यास करने के बारे में बताया गया। योग के महत्व पर भी
प्रकाश डाला गया।
मेले में जुटी भीड़ :- आयोजन को स्वास्थ्य मेला नाम दिया गया था। इसमें वार्ड
के बच्चे काफी संख्या में जुटे और स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी हासिल की।
• राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष गौरी बंजारा, मितानिन सुमनी ठाकुर, जुबैदा
बेगम, शकुन देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, आशा साहू और पार्वती नाग ने सहयोग
दिया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की