किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत पड़रीपानी क्रमांक 02 के हजारीगुड़ा पारा में ग्रामीणों की समस्या सुनी गई

 किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत पड़रीपानी क्रमांक 02 के हजारीगुड़ा पारा में ग्रामीणों की समस्या सुनी गई

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत पड़रीपानी क्रमांक 02 के हजारीगुड़ा पारा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासी ने पहुंचकर अपने क्षेत्र की समस्याओं से महासभा को अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम में पेयजल की विकराल समस्या है तथा साथ ही साथ शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण उसका लाभ भी हमें नहीं 
मिल पा रहा है इस पर किसान मजदूर कल्याण महासभा संगठन के पदाधिकारियों ने इनकी सभी समस्याओं को सम्बंधितों तक पहुंचाकर त्वरित निराकरण करवाने का भरोसा दिलाया महासभा की कार्यशैली से प्रभावित होकर हजारीगुड़ा ग्राम के लगभग सभी लोगों ने किसान मजदूर कल्याण महासभा की सदस्यता ग्रहण कर महासभा के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही आज के इस कार्यक्रम में संतोष यादव, धरमूराम मण्डावीं, मंगलराम कश्यप, बलदेव साहू, उमेश यादव, विक्रम लहरें, संतोष कश्यप लोकेश नंदा, रमेश यादव, बलदेव नाग, अरविंद यादव, विकास जोशी, जगन्नाथ बघेल,निर्मल झाड़ी, श्रीमती दीपा नाग,हरिराम बघेल लक्ष्मण नाग,कमलू बघेल, जयसिंह कश्यप,फरस मंडावी, लक्ष्मण बघेल पार्वती,सोनी बघेल,आसमनी,बुटकी, गोमती,तुलसा,मीतावती,मनीमा गोयल आदि उपस्थित रहे, आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जगन्नाथ बघेल ने किया तथा संचालन बलदेव साहू द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की