पुलिस अधीक्षक, सदानंद कुमार (भापुसे.)के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।



पुलिस अधीक्षक,  सदानंद कुमार (भापुसे.)के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर नारायणपुर आज थाना एड़का अंतर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम गोर्रा में नक्सलियों के द्वारा नक्सली पर्चा फेका गया है। सूचना पर  पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम गोर्रा एवं आसपास के क्षत्रों में एरिया सेनेटाइजेशन एवं डिमाइनिंग हेतु पुलिस बल रवाना किया गया था कि क्षेत्र में सेनेटाइजेशन के दौरान ग्राम गोर्रा में 02 नग टिफिन बम आईईडी बरामद हुआ। जहां बम 
डिस्पोजल स्क्वाड् की टीम बुलाकर मौके पर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए दोनों आईईडी को नष्ट किया गया है कि उक्त दोनों आईईडी टिफिन बम की श्रेणी के 2.5 - 2.5 किलोग्राम के आईईडी थे, जो सुरक्षा बल एवं आम नागरिकों के जानमाल की क्षति पहुंचाने की नियत से लगाया गया था। मामले में थाना एड़का में किसकोड़ो एरिया कमेटी के अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध धारा- 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। क्षेत्र में डिमाइनिंग की कार्यवाही जारी है। किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की