अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की पुनःकार्यवाही माड़िया चौक में तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी2200 नग अवैध नशीली टेबलेट बरामद
अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की पुनःकार्यवाही
माड़िया चौक में तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी
2200 नग अवैध नशीली टेबलेट बरामद
प्रतिबंधित नशीली दवाईयाॅ बरामद
अनुमानित कीमत 5217/- रूपये
01 मोबाईल एवं नगद 907/-रूपये जप्त
एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही
नाम आरोपीः-
1. बन्टू चैहान पिता अनिल चैहान उम्र 24 वर्ष, नि0 आडावाल खासपारा जगदलपुर।
2. नितेश उर्फ मोनू वासनिकर पिता स्व0 मनिलाल वासनिकर उम्र 30 वर्ष नि0 शांतिनगर दुर्गा मंदिर के पास जगदलपुर।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति जो कुम्हारपारा माडिया चैक पास एक झोला में अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु तस्करी कर रहे है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर, दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। संदेहियों से नाम पता पूछने पर उसने अपना अपना नाम-बन्टू चैहान एवं नितेश उर्फ मोनू वासनिकर निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिसके संयुक्त अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई से Alprazolam tablets मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। मामले में
आरोपीयो के कब्जे सेAlprazolam tablets 185 पत्ता, जुमला 2200 नग, 01 नग मोबाईल व नगद 907/-रूपये को बरामद कर,जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 5217/-रूपये आंकी गई है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - एमन साहू
उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर
सउनि. - सुधराम नेताम,दिनेश उसेण्डी
प्रधान आरक्षक - अनंतराम बघेल ,पवन श्रीवास्तव
आरक्षक - डोमेन्द्र ठाकुर, आनंद नेताम, नकुल नुरूटी, विनोद खेस भूपेंद्र नेताम एवं सैनिक शिव कुमार।
Comments
Post a Comment