जगदलपुर जिला मुख्यालय लालबाग ग्राउंड में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्र ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया

जगदलपुर जिला मुख्यालय लालबाग ग्राउंड में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्र ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया 

बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त जिलों में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर जिला मुख्यालय लालबाग ग्राउंड में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्र ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया जाकर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करते हुये बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु शासन, प्रशासन, पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लालबाग ग्राउंड में 14 प्लाटून परेड में शामिल हुये, जिसमें पहली बार बस्तर फाईटर के तृतीय लिंग के साथ-साथ महिला एवं पुरूष वर्ग का प्लाटून मुख्य आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा।
बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोत्तम बलिदान देने वाले पुलिस एवं सुरक्षाबल सदस्य  तथा नागरिकगण की स्मृति में आमागुड़ा चौक जगदलपुर में स्थापित "अमर-वाटिका" का लोकार्पण किया गया।

आज के गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन, बस्तर सांसद  दीपक बैज, विधायक जगदलपुर  रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट  राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू, अध्यक्ष क्रेडा मिथिलेश स्वर्णकार, उपाध्यक्ष इंद्रावती विकास प्राधिकरण  राजीव शर्मा, अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड  एम.आर.निषाद, बस्तर कमिश्नर  श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुंदरराज पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा, बस्तर कलेक्टर  चंदन कुमार सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. द्वारा अवगत कराया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत शहरी व ग्रामीण इलाकों के अलावा अंदरूनी वनांचल क्षेत्रवासियों के द्वारा गणतंत्र दिवस उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूती एवं सम्मान मिला।


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की