कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स प्रसंस्करण केंद्र
कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स प्रसंस्करण केंद्र
2 टन उत्पादित ईमली प्रोडक्ट की पहला खेप को साँसद दीपक बैज व कलेक्टर चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर महाराष्ट्र किया रवाना
कलेक्टर बस्तर चंदन कुमार ने कहा कि इमली प्रोसेसिंग फैक्ट्री से आस पास के युवाओं को रोजगार मिलेगा जो की एक सराहनीय पहल होगा
कार्यक्रम में बस्तर सांसद दीपक बैज सहित जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार,लोहोंडीगुडा जनपद अध्यक्ष
महेश कश्यप,ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,इंडस्ट्री डिपार्टमेंट GM BR निकुंज,एसडीएम मायानंद चंद्रा नायब तहसीलदार लोहोंडीगुड़ा,लोहोंडोगुडा सीईओ प्रवण दीवान,केदार ढेक एवं सांसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि जगदलपुर जॉर्ज टोप्पो,इमली एग्रो प्रोसेसिंग केंद्र के मैनेजर, संचालक, एवम् समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही
Comments
Post a Comment