थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धुरगुड़ा में बस्तर पुलिस ने लगाया जनचौपाल । सी0सी0टी0वी0 कैमरा, सायबर अपराध, अभिव्यक्ति एप के संबंध में किया गया जागरूक ।



थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धुरगुड़ा में बस्तर पुलिस ने लगाया जनचौपाल ।
 
सी0सी0टी0वी0 कैमरा, सायबर अपराध, अभिव्यक्ति एप के संबंध में किया गया जागरूक ।
महिला सुरक्षा एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान ।

बेहतर पुलिसिंग हेतु लोंगो से की गई अपील 

लोंगो द्वारा दिया गया बेहतर पुलिसिंग हेतु सुझाव ।

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में  बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर आम जनता के बीच पहुॅचकर 
सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम  धुरगुड़ा में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  
मीणा के द्वारा स्वयं जनता के मध्य बैठकर पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा कर साईबर अपराध, महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, परिवार में नैतिक संतुलन एवं शिक्षा की अनिवार्यता आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा हेतु तैनात पिंक टीम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ जगदलपुर के सक्रियता एवं सम्पर्क सूत्र के संबंध में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा सायबर फ्राड के मामलें में सावधान रहने की अपील भी किया गया है। उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया है। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं व गाँव के लिए बेहतर कार्य करने वालो को बस्तर पुलिस का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं जन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्रामीण जन को सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा, निरीक्षक माधुरी नायक ग्राम धुरगुड़ा,भाटी गुड़ा के सरपंच एवं क्षेत्र के सम्मानीय जन  तथा थाना कोतवाली के पुलिस स्टाप उपस्थित थे।  
 
-

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की