महिलाओं ने आखिर बस्तर पुलिस का क्यों किया धन्यवाद

महिलाओं ने आखिर बस्तर पुलिस का क्यों किया धन्यवाद

हिंदुस्तान समाचार छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर सिटी कोतवाली पुलिस ने बेहतर काम और कर्तव्यों से जानी और पहचानी जाती है आज भी एमन साहू के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने एक और बेहतर काम कर दिखाया जगदलपुर के कोपगुड़ा नगरनार में स्थित दीनबंधु कुटीर संस्थान में कार्यरत दो महिलाएं दिनांक 9.1.2023 को शाम 4 बजे  खरीदारी करने के लिए   संजय बाजार व जगदलपुर आई हुई थी जहां इन महिलाओं का पर्स जिसमें एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड व 12000 रुपये था जो गोल बाजार के आस पास कहीं गिर गया था  महिलाओं  ने इसकी सूचना दिनांक 10.1.2023 को सुबह 11 बजे सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू को दी थाना प्रभारी ने पुलिस स्टाफ भेजकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तब पता चला कि महिलाओं का  पर्स गोल बाजार में बैग सिलने वाले युवक ने उठा रखा है जिस पर सिटी कोतवाली स्टाफ उस युवक तक पहुंचा पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुझे यह पर्स गिरा हुआ मिला था गुम हुए पर्स सिटी कोतवाली लाया गया जहां उन महिलाओं को सुपुर्द किया गया महिलाओं के पर्स में लगभग 12000 सहित सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी थे महिलाओं का खोया हुआ पर्स मिलने से  उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली महिलाओं ने बस्तर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस का धन्यवाद किया

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की