बालाजी टेम्पल कमेटी द्वारा 22 वाँ वार्षिक महोत्सव का आयोजन 31 से



 बालाजी टेम्पल कमेटी द्वारा 22 वाँ वार्षिक महोत्सव का आयोजन 31 से
 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर में श्री बालाजी टेम्पल कमेटी  दी बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्रा एशोसिएशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 31 जनवरी से 4 फरवरी तक 22 वाँ वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है,जिसकी तैयारीया जोरो से चल रही है
-श्री बालाजी टेम्पल कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि  31 दिसम्बर से पांच दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान जगदलपुर शहर में भव्य शोभायात्रा आरंभ होगा 4 फरवरी को महा आरती और भोग प्रसाद   
  पूजा अर्चना विधि विधान  
 के साथ संपन्न होगा शोभा यात्रा के दौरान इस साल बस्तर के  नृत्य की साथ ही मदृदेड से भी एक नृत्य दल शामिल होगा
  छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य उड़ीसा,आंध्रप्रदेश व महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यँहा पधार कर श्री बालाजी भगवान का आशीर्वाद लेते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की