अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी चढा नगरनार पुलिस के हत्थे आरोपियों के कब्जे से 3.5 किलो गाँजा कीमती 35000 रुपये किया गया जप्त



  अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी चढा नगरनार पुलिस के हत्थे   

आरोपियों के कब्जे से 3.5 किलो गाँजा कीमती 35000 रुपये किया गया जप्त 

 नाम आरोपी 

1-  सीताराम जोशी पिता बालकिशन उम्र 52 वर्ष निवासी चंदन नगर जिला ग्वालियर मध्य 

 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा,अतरिक्त  पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक   विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु एक टीम गठित किया गया पतासाजी के दौरान टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में एक संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर यात्री बस में आ रहा है कि सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका NH-63 मेन रोड के पास यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया जिसमें मुखबीर के  बताये हुलिया के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम सीताराम निवासी ग्वालियर,मध्यप्रदेश्  का होना बताय जिसके पास रखे बैग को चेक करने पर उसके कब्जे से एक बैग मे  कुल 3.5 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹35000 तथा  नगदी रकम 2650 रुपये बरामद किया गया पुछ्ताछ् करने पर उक्त गांजा को ग्वालियर,मध्य प्रदेश ले जाना बताया आरोपी के विरुद्ध थाना नगरनार में NDPS एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा  आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया 
     उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी नगरनार जयप्रकाश गुप्ता ,स.उ.नि बलबीर सिंह, प्रधान आरक्षक खेदु ठाकुर,अहिलेश नाग,सुखनाथ कश्यप, आर किरिथ राम फेकर का विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की