साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन जगदलपुर के वीर सावरकर भवन में रखा गया
साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन जगदलपुर के वीर सावरकर भवन में रखा गया
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन आज दिनांक 15/1/23 दिन रविवार को जगदलपुर के वीर सावरकर भवन में रखा गया था जो अत्यंत हर्ष का विषय है, कि साहू समाज बस्तर संभाग के सातों जिला के तत्वाधान में साहू समाज विवाह पत्रिका लगिन का प्रकाशन एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया यह हमारे समाज के लिए गर्व की बात है, कि बस्तर संभाग के सातों जिला के द्वारा आपसी सामंजस्य और एकता का परिचय देते हुए इतना भव्य आयोजन किया गया इससे आज हमारा समाज चंद्रमुखी प्रगति की ओर अग्रसर है,जो मार्ग समाज के हमारे वरिष्ठ जनों ने बताया है, समाज उस पद पर सही दिशा में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। आधुनिकता का परिचय देते हुए पत्रिका का डिजिटलाजेशन और ऑनलाइन लाइव प्रसारण किया गया जिसके द्वारा कार्यक्रम को भव्य रुप से किया गया जिसमें जिले संभाग के साहू संघ समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण शामिल रहे। एवं साहू समाज के युवक युवती अपने परिजनों के साथ सभी परिचय सम्मेलन बढ़ चढ़ कर शामिल हुए। जिसमें जिले संभाग साहू संघ के सभी पदाधिकारियों के सहयोग के द्वारा पहली बार भव्य रूप कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें बस्तर जिले व संभाग पदाधिकारी मुख्य अतिथि श्री टहल साहू जी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग.अतिथि वरिष्ठ श्री संदीप साहू जी अध्यक्ष तेलघानी विकास बोर्ड छ.ग.शासन रायपुर अध्यक्षता श्री हरि साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बस्तर ,वरिष्ठ अतिथि श्री दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग.शासन, श्री भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग. ,श्रीमती मोहन कुमारी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, श्री हलदर साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, श्री दयाराम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, श्रीमती शीलू साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ साहू संघ, विशेष आमंत्रित अतिथि श्रीमती सफीरा साहू महापौर नगर पालिका निगम जगदलपुर, श्रीमती कविता साहू श्रीमती कविता साहू नगर पालिका निगम जगदलपुर, श्री जगन्नाथ राजू साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा एवं समाज के गणमान्य नागरिक शामिल रहे
Comments
Post a Comment