मजदूर कल्याण महासभा का बैठक बिरिग पाल मे किया गया
मजदूर कल्याण महासभा का बैठक बिरिग पाल मे किया गया
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनांक 22जनवरी 23 दिन रविवार को ग्राम पंचायत बिरिंगपाल में आयतुराम मण्डावीं एवं बलदेव साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता में आयोजित की गई किसान मजदूर कल्याण महासभा जहां इन वर्गों के लिए चल रहे योजनाएं श्रमिक कार्ड,जाॅब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समस्याओं पर चर्चा विचार विमर्श किया गया तथा सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों किसान मजदूर कल्याण महासभा के सदस्य बनें आज के इस कार्यक्रम में संतोष यादव, आयतुराम मण्डावी,धरमूराम मण्डावीं,सुकलूराम यादव, बलदेव साहू, राधा माधव दास, जगन्नाथ बघेल, बलदेव नाग,सूदीप महाराणा, रमेश यादव, विकास जोशी, लोकेश नंदा, उमेश यादव,हेमसिंह ठाकुर, शिवराम नाग,मुरली पोयाम, बुधराम, लखेश्वर बघेल,रामाधीन साहू, संजय सोनी, विशाल सोनी, बासुदेव बघेल, नरसिंह बघेल, देवराज मण्डावी,अजय बघेल,राजकुमार,जानकी,पाकली,मानवती,चम्पा,समलूराम,सुकरु, महादेव, सुमित्रा,पदमनी,बोदे,आयती,बालमती,मंगलदेई, शांति बुदरी,लखमी, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment