साहू समाज के सामाजिक भवन में नगर साहू समाज जगदलपुर के द्वारा शपत ग्रहण समारोह रखा गया था
साहू समाज के सामाजिक भवन में नगर साहू समाज जगदलपुर के द्वारा शपत ग्रहण समारोह रखा गया था
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर भक्त माता कर्मा की जय दिनांक 21/1/ 23 दिन शनिवार को नगर साहू समाज के सामाजिक भवन में नगर साहू समाज जगदलपुर के द्वारा शपत ग्रहण समारोह रखा गया था जिसमें समाज के सभी नागरिक व आदरणीय बंधुओं माताओं
बहनों नगर साहू समाज जगदलपुर के नवीन पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया जिसमें समाज व मुख्य अतिथियों सर्वप्रथम भक्त कर्मा माता की आरती एवं पुजा अर्चना कर कार्यक्रम शुरुआत की जिसमें समाज के मुख्य अतिथियो के द्वारा साहू समाज के हर व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने की और समाज के लोगों को संगठित करने व एक मिलकर जुलकर साहू समाज को आगे ले जाना नई रूप रेखा देना समाज के हित व अच्छे कार्यो की सराहना किया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा समाज के मनोनीत नवनुक्ति पदाधिकारी श्रीमती सुशीला साहू अध्यक्ष नगर साहू समाज उपाध्यक्ष श्री हरीश साहू नगर साहू समाज व कार्यकर्ताओं को शपथ ग्रहण कराया गया।
मुख्य अतिथि-
श्री गिरवर साहू जी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छ.ग.शासन अतिथि विशिष्ट अतिथि
श्रीमती कविता साहू जी सभापति नगर निगम जगदलपुर
विशिष्ट अतिथि
श्री चंद्रिका साहू जी संयुक्त सचिव संघ छ.ग.
श्री सुभाष गंजी पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग.
श्री अनिल शिवानी जी संभागीय संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ साहू संघ बस्तर संभाग व पूर्व अध्यक्ष नगर साहू समाज जगदलपुर एवं
साहू समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment