विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे ऐतिहासिक माड़पाल होली मंडई

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे ऐतिहासिक माड़पाल होली मंडई
विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की
सरपंच संध के अध्यक्ष लैखन बघेल एवं सरपंच श्रीमती मंदना नाग ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विदित हो की माड़पाल में ऐतिहासिक रूप से होली का पर्व मनाया जाता है जहां सबसे पहले होली जलाई जाती है उसके बाद ही अन्य स्थानों पर होली जलाई जाती है जहां बस्तर राज परिवार के सदस्य कमल चंद भंजदेव भी शामिल हुए

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच माड़पाल श्रीमती मंदना नाग, वरिष्ठ नेता सीताराम सेठिया वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, विनोद कुकडे,संदीप,संजय नाग,राजेश,संजू नाग,घेनवा बघेल देवीसिंह,कैलाश, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की