नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता दीदियों ने अपनी मांग को लेकर किया चक्का जाम

नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता दीदियों ने अपनी मांग को लेकर किया चक्का जाम


 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर जगदलपुर के लालबाग मैदान में स्थित गर्बेज क्लीनिक सेंटर में कार्य कर रही महिलाओं ने आज नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हम बता दें कि स्वच्छता दीदी हर दिन सुबह गाड़ियां लेकर वार्डों में सूखा और गीला कचरा लेने घर घर पहुंच जाती हैं कई प्रकार के गंदे कचरे भी इसमें शामिल होते हैं जिसे स्वच्छता दीदी अपने हाथों से साफ करके अलग अलग करती हैं और जो भी कबाड़ का 
सामान होता है उसे बेचकर आपस में बांट लेती हैं अब इस कबाड़ पर नगर निगम आयुक्त की नजर पड़ चुकी है उनका कहना है कि हम कबाड़ को बेचकर समूह में पैसा बांट लिया करते थे लेकिन अब आयुक्त कहते हैं कि हमारे द्वारा इसे बेचा जाएगा और आपके खाते में पैसे दिए जाएंगे जिसे लेकर स्वच्छता दीदियों में आक्रोश बना हुआ है आज सुबह होते ही सेंटर पहुंचे सभी ने काम बंद कर आयुक्त के खिलाफ नगर निगम कार्यालय के बाहर मोर्चा खोल दिया है सुबह से आंदोलनकारी स्वच्छता दीदियों के समर्थन में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सहित समस्त भाजपा पार्षद दल वह भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नए स्वच्छता दीदियों का समर्थन दिया साथी नगर निगम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आयुक्त सहित महापौर को कोसा और कहा कि स्वच्छता दीदी को बिना कारण के निकाले हुए इसे वापस लेना होगा साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि या दीदी सुबह 7:00 बजे से आंदोलन कर रही हैं इनकी सुध लेने वाला ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी आया है। और ना ही कोई जनप्रतिनिधि पहुंचा जिससे  वेवस होकर वे आज नगर निगम कार्यालय के सामने सड़क पर उतर चक्का जाम करने को मजबूर हैं वही स्वच्छता संघ की प्रदेश अध्यक्ष पवन नायक का कहना है कि मैं 3 दिन की छुट्टी लेकर गई थी आने में दो दिन लेट हुआ तो आयुक्त ने मुझे काम से निकाल दिया गया है जिसे लेकर सभी स्वच्छता दीदियों में आक्रोश दिख रहा है आक्रोश की सीमा समाप्त होने पर स्वच्छता दीदियों ने नगर निगम के सामने चक्का जाम कर जमकर नगर निगम को कोसा रहे थी की मौके पर एस डी एम जगदलपुर ने पहुँचकर इनकी बातों को सुना और कहाँ की में आपकी समस्या से अवगत करवाऊगाँ स्वच्छता दिदियों ने अपनी मांगों को लेकर SDM जगदलपुर को ज्ञापन सौपा और दीदियों का कहना है कि पवन नायक को वापस नहीं लिया जाता है तो आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की