शहर में बेरोजगार युवको को नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख रुपए की गई ठगी ठगी करने वाले नौ आरोपी पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

शहर में बेरोजगार युवको को नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख रुपए की की गई ठगी ठगी करने वाले नौ आरोपी पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

बस्तर जगदलपुर दिनांक- 15.03.2023
 आरोपियों ने लेबर युनियन मजदूर कल्याण संघ में कम्प्युटर ऑपरेटर और भृत्य के पद पर
नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया धोखाधड़ी
 आरोपियो ने लगभग 30 से अधिक लोगो से किया गया ठगी

 आरोपियों ने लगभग 21 लाख रूपये का किया ठगी
 ठगी के 09 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
24 घंटे के भीतर आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपियो से 08 सेट कम्प्युटर एवं प्रिंटर बरामद

 आरोपी -
1. नारायण बघेल पिता स्व० मोतीराम बघेल उम्र 40 साल नि० अघनपुर छत्रपति
शिवाजी वार्ड जगदलपुर 

2. धमेन्द्र पांडे पिता मदन प्रसाद पांडे उम्र 26 साल नि० नयामुण्डा रविन्द्रनाथ टैगोर
वार्ड जगदलपुर

3. पुरन सिंह ठाकुर पिता स्व० सुखदेव उम्र 40 साल नि० डोगांम जिला बस्तर

4. प्रेम पाण्डे पिता रघुनाथ पाण्डे उम्र 52 साल नि० मुरकुची हाल-मैत्रीसंघ जगदलपुर

5. चुम्मन सिंह ठाकुर पिता सामू सिंह ठाकुर उम्र 26 साल नि० पल्लीभाठा जिला
बस्तर

6. जोगेन्द्र ठाकुर पिता नरहरि ठाकुर उम्र 38 साल नि० मावलीगुड़ा जिला बस्तर

7. सुनील चेट्टी पिता स्व0 प्रफुल चेट्टी उम्र 46 साल नि० मेटगुडा जगदलपुर जिला
बस्तर

8. महेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व0 डमरूधर उम्र 23 साल नि० बनियागांव पल्लीभांठा
जिला बस्तर

9. वीणा पाण्डे पिता स्व0 रघुनाथ पांडे उम्र 37 साल नि० आसना बनवापारा जिला
बस्तर
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
धोखधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा
रहा है। इस अभियान के तहत् शहर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने में
बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थी रोहित कुमार साहू को मार्च 2022 में लेबर युनियन
मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष से पता चला कि इनके कार्यालय में कम्प्युटर ऑपरेटर और भृत्य के पद के लिये
भर्ती निकला है और बताया कि ऑपरेटर पद के लिये 1,50,000/- रूपये लगेगा, नगद रकम देने की बोलने पर
 मैं 1,50,000/-
रूपये नगद दिया और इसी प्रकार अन्य लोगो से भी लेबर युनियन मजदूर कल्याण संघ के
अध्यक्ष और वहाँ के सहयोगियों के साथ मिलकर कम्प्युटर ऑपरेटर और भृत्य के पद पर नौकरी दिलाने के नाम
पर कुल 21 लाख रूपये नगद लेकर धोखाधड़ी किया गया है कि रिपोर्ट पर अध्यक्ष एवं उसके स्टाफ के खिलाफ
पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी 420,34 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस
अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना
प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान
अनुसंधान के मुख्य आरोपी नारायण बघेल को पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ पर बताये कि वह वर्ष 2022 में
लेबर युनियन मजदूर कल्याण संघ का अध्यक्ष था। जिस समय वह अपने सहयोगी साथियो सुनील चिट्टे, वीणा
पाण्डे, जोगेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र पांडे, महेन्द्र ठाकुर, पुरन ठाकुर, चुम्मन ठाकुर और प्रेमनाथ पाण्डे, के साथ मिलकर
शहर के बेरोजगार युवकों को कम्प्युटर ऑपरेटर और भृत्य के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 30
लोगो से कुल 21 लाख रूपये लिया और फर्जी ज्वाईनिंग लेटर देकर जिला बस्तर के अलग अलग ब्लाकों में
कार्यालय खोलकर नियुक्त किया और 8-9 माह से काम कराने के बाद उन्हें कोई वेतन नहीं दिया। बताने पर
तुरंत गठित टीम द्वारा आरोपियों की पता तलाश कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया जिनके द्वारा लोगो को
नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर पैसा लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये है। जिनके कब्जे से 08 नग
कम्प्युटर सेट और प्रिंट बरामद किया गया है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना
किया जा रहा है ।

महत्वपूर्ण भूमिका
अदा करने वाले अधिकारी :-

 निरीक्षक अमित शुक्ला

सह उप निरी नीलाम्बर नाग, लंबोदर कश्यप
प्र आर नकुल कश्यप, संजीव मिंज, सुदु कश्यप
  आरक्षक प्रकाश नायक, युवराज सिंह ठाकुर, विनोद खेस, उत्तम ध्रुव, इंद्रजीत सिंह पोर्ते, मआर इंदु
मौर्य व धनमति कश्यप एवं सैनिक शिव यादव ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की