गांवों के समग्र विकास की राह खोलती हैं सड़कें :सांसद दीपक बैज
गांवों के समग्र विकास की राह खोलती हैं सड़कें :सांसद दीपक बैज
आज बेलर के गुदाम पारा में आई सी आई सी आई बैंक से भोसे घर तक 200 मीटर 7.41 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का सांसद बैज ने किया भूमि पूजन
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर इस दौरान सांसद बैज ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि सड़कें गांवों के विकास की राह खोलती हैं। सड़क बन जाने पर आवागमन आसान हो जाता है, वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाती है। इसके बाद विकास के नए आयाम स्वतः गढ़े जाने लगते हैं, अन्य निर्माण कार्य आसान हो जाते हैं, व्यापार को बढ़ावा मिलने लगता है, लोगों को अन्य गांवों और शहरों तक रोजी रोटी के लिए जाने में सहूलियत होती है। श्री बैज ने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार और संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच विहीन गांवों को भी मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण बड़े पैमाने पर करा रही है। हर गांव में सीसी रोड,शाला भवन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन रंगमंच देवगुड़ी आदि का निर्माण भी प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं। इस दौरान सांसद बस्तर दीपक बैज,जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्क्ष योगेश बैज,जनपद सदस्य प्रेमवती बाकड़े,सरपंच बेलर बोदा मंडावी,उप सरपंच पुर्शोती मंडावी,भोसे राम नाग,भागीरथी नाग,भकचंद, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भंवर लाल मौर्य, मनबोध समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment