किसान मजदूर कल्याण महासभा के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई बैठक में 02 ऐजेन्डा पर चर्चा विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया
किसान मजदूर कल्याण महासभा के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई बैठक में 02 ऐजेन्डा पर चर्चा विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया
के लिए ग्राम पंचायत - मावलीगुड़ा- हजारीगुड़ा में सुबह 11बजे से शिविर लगाकर श्रमिकों का कार्ड बनाया जायेगा जहां ग्राम पंचायत परपा, पण्डरीपानी क्र.01एवं क्र.02, बिरिंगपाल तथा भण्डीसगांव के पुरुष/ महिला श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकेंगे तथा दूसरा दिनांक 01/05/23 को मजदूर दिवस के अवसर पर टाउन क्लब मैदान दन्तेश्वरी मंदिर के सामने भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया तथा इस कार्यक्रम की रुपरेखा बनाते हुए कार्यविभाजन करते हुए विभिन्न समितियां गठित किया गया आज की इस बैठक में संतोष यादव, धरमुराम मण्डावी, मंगलराम कश्यप,सुकलुराम यादव, बलदेव साहू, विक्रम लहरे, लोकेश नंदा, निर्मल झाड़ी, उमेश यादव, विकास जोशी, सुदीप महाराणा, बलदेव नाग, संतोष कश्यप, रमेश यादव,दिनेश पटेल,निमेश पानीग्राही आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment