बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा किया गया कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च

बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा किया गया कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट माननीय बस्तर सांसद दीपक बैज जी के द्वारा नए इमली प्रोडक्ट्स ब्रिक्स, इमली सॉस का स्प्राउट एंड सैशे पैकेट का लॉन्च किया

सांसद बस्तर ने कहा  कि इमली प्रोसेसिंग फैक्ट्री के आसपास कई गांव के युवाओं एवं युवतियों को रोजगार मिला जो की खुशी की बात है इस फैक्ट्री से उत्पात किया गया इमली के प्रोडक्ट्स कई राज्यों के बाहर भी  बिकने के लिए जा रहा है जो की बस्तर के लिए गौरव की बात है
कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज साथ ही प्लांट मैनेजर अजय साहू , बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव शाहनवाज मौजूद थे 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की