बकावंड पुलिस की अवैध शराब बिक्री,परिवहन एवं शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही।



बकावंड पुलिस की अवैध शराब बिक्री,परिवहन एवं शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही।
बकावंड पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत 03 प्रकरण दर्ज।

 03 आरोपियों से पृथक पृथक कुल 11.62 लीटर,कीमती करीबन ₹7500 रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त।

गिरफ्तार आरोपी:-
1) राजेश सोनी पिता गोपाल कृष्ण सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करंजी सोनारपारा।
2)दिवाकर कश्यप पिता स्व. श्री खगपति कश्यप उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बकावंड बाजारपारा।
3)पदमचरण बिसाई पिता स्व. श्री धनेश्वर उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम राजनगर तालापारा।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर जिला बस्तर में होली के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन, बिक्री एवं अवैध शराब कोचियों  के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़-गिरफ्तारी अभियान के तहत उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानपुरी श्री घनश्याम कामडे के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन, बिक्री एवं शराब कोचियों विरुद्ध अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी बकावंड निरीक्षक चंद्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी। इसी तारतम्य में गठित तीनों टीमों द्वारा दिनांक 05.03.2023 को मुखबिर सूचना पर अलग-अलग स्थानों में घेराबंदी रेड कार्रवाई कर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया जो हैं-
1) ग्राम करंजी में आरोपी राजेश सोनी से 3.14 लीटर अंग्रेजी शराब ।
2)ग्राम बकावंड में आरोपी दिवाकर कश्यप से 3.93 लीटर अंग्रेजी शराब। 
 3)ग्राम राजनगर में आरोपी  पदमचरण बिसाई से करीबन 4.55  लीटर अंग्रेजी शराब।

उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध पृथक पृथक  प्रकरण 34(1)A आबकारी एक्ट के तहत  कार्यवाही की गई।

इस संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरी. टुमन लाल डडसेना,सहा.उपनिरी. फुल सिंह ठाकुर, हेमराज साहू प्र.आर.मोहन कश्यप,टेकराम
देशमुख,सुखनंदन कोर्राम,आर.भीषम ठाकुर,मनधर बघेल,बलिराम कश्यप,म.आर. सोनमती बघेल,अनामिका जान
सहा.आर.भोला बघेल,सै.मेघनाथ कश्यप, संजीत बंजारे की प्रमुख भूमिका रही।।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की