बस्तर साँसद दीपक बैज ने ग्राम पंचायत धुरागांव को दी लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

बस्तर साँसद दीपक बैज ने ग्राम पंचायत धुरागांव को दी लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात
रंगमंच निर्माण व सड़क उन्नयन कार्य का किया भूमिपूजन

भूपेश सरकार के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बह रही विकास की गंगा-साँसद बैज

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर लोहंडीगुड़ा/आज बस्तर साँसद दीपक बैज ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुरागांव में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अंतर्गत ड़ेंगापारा में रंगमंच निर्माण कार्य हेतु लागत 2.00 लाख रुपये व साँसद स्थानीय क्षेत्र योजना अंतर्गत सड़क उन्नयन कार्य सिरहा ढाबा से हुंगाछेपडी पारा तक लागत 9.72 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
इस अवसर पर साँसद बैज ने अपने उद्बोधन में कहा..आज हमारी भूपेश सरकार के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। जनता की आवश्यक और जायज मांगों को पूरा करने हेतु सरकार कटिबद्ध है। सड़क के उन्नयन कार्य से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। माननीय  भूपेश सरकार जी की सरकार में गांव के अंतिम घर तक एंबुलेंस पहुंच सके ये हम सभी जनप्रतिनिधियों की मनसा है। वहीं रंगमंच बनने पर गांव में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही पूजा पाठ के आयोजनों में इसका उपयोग हो सकेगा।साँसद बैज ने इन स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया
इस दौरान लोहंडीगुड़ा जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, धुरागांव सरपंच दीपती बघेल,उपसरपंच सुरेश नायक,कैलाश पतीलाल आदि गांव के समस्त ग्रामीणजन मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की