शहर में असामाजिक तत्वो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाहीराम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राईडे एवं रमजान पर्व के मद्देनजर बस्तर पुलिस एक्सन मोड में
शहर में असामाजिक तत्वो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राईडे एवं रमजान पर्व के मद्देनजर बस्तर पुलिस एक्सन मोड में
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कार्यवाही
थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट पुलिस ने 14 गुण्डे बदमाश व
असामाजिक तत्वो को गिरफ्तार कर
भेजा जेल।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला
में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड
फ्फाईडे एवं रमजान पर्व के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण
माहौल में त्यौहार मनाने के उद्देश्य से
शहर में असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर वस्तर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक
श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी
कोतवाली अमित शुक्ला, थाना प्रभारी बोधघाट दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बडांजी मो० तारिफ के नेतृत्व में पैदल
फ्लेग मार्च निकाला गया। जिसमें करीबन 100 जवानों ने हिस्सा लिया और पैदल फ्लैग मार्च कोतवाली थाना
परिसर से प्रारंभ होकर एसबीआई चौक, गोलबाजार, सिरहासार चौक, माँ दंतेश्वरी मंदिर, मिताली चौक, संजय
मार्केट, गुरूगोविंद सिंह चौक, कोर्ट तिराहा, चांदनी चौक, शहीद पार्क चौपाटी होते हुये कोतवाली चौक पर समाप्त
हुआ। पैदल फ्लैग मार्च का उद्देश्य असमाजिक तत्वों में कानून का भय एवं आमजनों में कानून के प्रति विश्वास
सुदृढ करना है।
राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राईडे एवं रमजान पर्व के दौरान असमाजिक तत्व एवं
गुण्डे बदमाशों के द्वारा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की प्रबल संभावना होने की वजह से 14 अनावेदको के
खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151/107,116 (3) जा०फौ० के तहत् गिरफ्तार कर, एसडीएम न्यायालय जगदलपुर में
पेश कर जेल भेजा गया है। एवं 25 निगरानी बदमाश व असमाजिक तत्वों को थाना कोतवाली परिसर में परेड
कराकर सख्त हिदायत देकर किसी भी तरह का अप्रिय घटना नही घटित करने की समझाईस देकर छोडा गया
वस्तर पुलिस समस्त जनता को आने वाले पर्व राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राईडे एवं
रमजान पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुये त्योहारों में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये
रखने की अपील एवं आग्रह करती है।
Comments
Post a Comment