4 लाख 22 हजार से अधिक हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्डविशेष शिविरों के आयोजन से आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में आई तेजी


4 लाख 22 हजार से अधिक हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड
विशेष शिविरों के आयोजन से आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में आई तेजी
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, बस्तर  जिले में चिन्हांकित 7 लाख 91 हजार 38 हितग्राहियों में अब तक 4 लाख 22 हजार 738 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मिले, इसके लिए लिए कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में सातों विकासखण्ड के साथ जगदलपुर नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ग्राम पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा युवोदय के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिप्स द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिक से अधिक स्थानों पर शिविरों के आयोजन का प्रयास किया जा रहा है। अब तक बकावंड विकासखण्ड में 79898, बस्तर विकासखण्ड में  87613, बास्तानार विकासखण्ड में 21583, जगदलपुर विकासखण्ड में 59830, दरभा विकासखण्ड में 23042, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 35225, तोकापाल विकासखण्ड में 43827, जगदलपुर नगर निगम में 66622 और बस्तर नगर पंचायत में 5098 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। वहीं 7 मार्च से 13 मार्च के बीच कुल 534 शिविरों के माध्यम से 9536 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कलेक्टर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए आश्रम-छात्रावास, स्कूल, उचित मूल्य की दुकान, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थलों में शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की