जगदलपुर सेल्स टीम रामनवमी के शुभ अवसर पर 5वी, वर्ष महाभंडारा का आयोजन आज 30 मार्च 2023 को मां दंतेश्वरी मंदिर के परिसर में किया जा रहा हैं। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आयोजक, जीतू पांडेय, अजित सिंह, राकेश कौशिक, अनादि दत्ता, सूरज, गोविंद, विमलेश, बृजेश, एवं सेल्स टीम जगदलपुर के सभी सदस्य।
Posts
Showing posts from March, 2023
किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा श्रमिक कार्ड बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2IG0jPTBuGaBxXPXyMJwqZDLYwV_qnaufhP8HkmTdYZzhWjbTd8RB7brOnWeebjmW_RY_WFo3UTVSGIzm-vRQB4C0mfeTrYyDfKV0tv4yolrxp7LUz2-HUCNenweNZ0qvn8DpFlrVXjg/s1600/1680144389809449-0.png)
किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा श्रमिक कार्ड बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर किसान मजदूर कल्याण महासभा के तत्वावधान में ग्राम पंचायत मावलीगुड़ा-हजारीगुड़ा में मजदूर महिला/ पुरुष वर्ग के लोगो का श्रमिक कार्ड बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया जहां पर ग्राम पंचायत मावलीगुड़ा-हजारीगुड़ा पंचायत के अलावा ग्राम पंचायत परपा पण्डरीपानी क्रं.- 01एवं क्रं.02 बिरिंगपाल एवं भण्डीसगांव पंचायत के मजदूरों ने बड़ी संख्या में आकर शिविर का लाभ लिया तथा अपना निःशुल्क श्रमिक कार्ड बनवाया आज के इस शिविर में श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा तथा किसान मजदूर कल्याण महासभा के सभी सम्माननीय साथियों जिनमें संतोष यादव, बलदेव साहू, जगन्नाथ बघेल, सुदीप महाराणा, संतोष कश्यप, बलदेव नाग, सुकलूराम यादव, मंगलराम कश्यप लोकेश नंदा, विकास जोशी, विक्रम लहरे, ललित कश्यप, तरुण सेन, उमेश यादव शयामनाथ कश्यप, शांति बघेल,आयती कश्यप, लक्ष्मी मण्डावी, पार्वती मण्डावी, दयावती बघेल सयतो नाग,कनक यादव, रैयती बेसरा, ललिता...
शहर में असामाजिक तत्वो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाहीराम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राईडे एवं रमजान पर्व के मद्देनजर बस्तर पुलिस एक्सन मोड में
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjDk4XRO5jjfBmVEwlckL7JOQap6DDbL9Rjw921s8w8q4E66EfWbf0ecyICuOOMWCc4qJf2qY552lEk-lpDAmihEnID6YjiZq1yHxDIU1a-y5BlxO08w5Lgp4eFo-7I03LX6D_zjQ55BA8/s1600/1680104639394927-0.png)
शहर में असामाजिक तत्वो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राईडे एवं रमजान पर्व के मद्देनजर बस्तर पुलिस एक्सन मोड में हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कार्यवाही थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट पुलिस ने 14 गुण्डे बदमाश व असामाजिक तत्वो को गिरफ्तार कर भेजा जेल। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्फाईडे एवं रमजान पर्व के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने के उद्देश्य से शहर में असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर वस्तर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला, थाना प्रभारी ब...
जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhtStptxkZahLr7V_bLtyqNOwXJDBOnccsSn1vPe3wQwe82LpFxgJZCeCgWHMswOIA4HS4PNFD0cNBD5yUXiw1PYB0vhNSt9Y159zbZz5yiT0_eISKn6LhwD_oTm4Y6FmIHwRLYiNLmrUo/s1600/1680102061187334-0.png)
जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर में विभिन्न पर्वों के आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा के निर्देश पर बुधवार को जगदलपुर शहर में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चैक-चैराहों से होते हुए वापस कोतवाली पहुंची।
शहर में लगे 160 कैमरे और सायबर सेल में लगे बड़े स्क्रीन की सहायता से शहर की हर गतिविधि पर रखी जा रही निगरानी
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg79QMlSNHizpqmFAGncG8u7Aj5I0g0_xtx7qo9_0rEhMT642cDUiftPGzN_9DIs5XhMoE0SfM6LvR7TqyyQXcqyoH5gZ-5tqWUvusMtNeEmO0RSep2SJJIweBxy0lkbZhmlibxPUUUCvQ/s1600/1680100004312527-0.png)
शहर में लगे 160 कैमरे और सायबर सेल में लगे बड़े स्क्रीन की सहायता से शहर की हर गतिविधि पर रखी जा रही निगरानी हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, सुरक्षा और शांति के लिए जगदलपुर शहर में 160 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कलेक्टर श्री चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में स्थापित इन सीसीटीवी कैमरों की सहायता से नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी कोतवाली थाना परिसर में स्थित सायबर सेल में लगे विशाल स्क्रीन में शहर में संचालित गतिविधियों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। बुधवार को अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल और अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री नंदकुमार चैबे त्यौहारी भीड़ के दौरान शहर की सुरक्षा और आवागमन की व्यवस्था पर नजर बनाए रखी।
आगामी त्योहारों को देखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए शांति समिति की हुई बैठकशहर की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे रहेगी कैमरे की नजर
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-x3cB9EwtnlAZ-KTjk3R9Xpv0S7KUx5bba1uSAbAm0oIaGSgaxHcJoXxnWR1mmuSuR9rJcyFUGE0OgJ4Kfswl9mKwfxXWaNHz5u1OmrGtqVClzfpog4VfyA_hIIAmprSgeofDZbbgd0k/s1600/1680099736967423-0.png)
आगामी त्योहारों को देखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए शांति समिति की हुई बैठक शहर की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे रहेगी कैमरे की नजर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, आगामी एक माह के भीतर रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राईडे और ईदुलफितर आदि प्रमुख त्योहारों को देखते हुए शहर में शांति एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री नंदकुमार चौबे सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कहा कि सामाजिक समरसता, सौहार्द्रता और भाईचारा बस्तर की विशेषता है। विविधता में एकता इसकी पहचान है। एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होने की परंपरा है तथा यह परंपरा आगे भी जारी रहे। उन्होंने शोभायात्रा ...
सुरक्षा और कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhSjiG605LlLVq2Deuzf0VsMmwb2W5xlbHhaxVwoMhtFCCTfiOypq8ZzOg_PaW3tKMgvQb0XBjEUW-KFDW2r2F0AON_rNfsWUBgeHFJOFMlIU-eW1RGz1fjL3ruu4e4VORQVV56CafpH-M/s1600/1680010470303308-0.png)
सुरक्षा और कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए राजस्व और पुलिस के मैदानी स्तर के कर्मचारी को सूचना तंत्र के तौर पर किया जाना चाहिए। साथ ही सुरक्षा व कानून व्यवस्था की समस्या बढ़ाने वालों का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कानून व्यवस्था के लिए मैदानी स्तर पर तैनात राजस्व व पुलिस के कर्मचारियों का आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता बताई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अफवाह फैलाने वालों की पहचान और निगरानी रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर निगरानी रखने की जरूरत है। साथ ही शहर व गाँवों में निगरानी समिति को सक्रिय रखें। बैठक में आगामी त्यौहार की आवश्यक तैयारी...
बस्तर सांसद दीपक बैज ने ईडी की कार्रवाई का मुद्दा लोकसभा में उठाया.
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg7w-QC2De6LgO31-2UNadeqIFHFj1g1yk88vYtWPNIKvKVf21U-JWMlIjBDuM-yJGFXgcjofz-vaS9rf2Ei_OtWMAGQIfN9rNsSqQbjToEc3Uenk9T7EaUUxg02a6hClYjoZBvvJt_IH4/s1600/1679992160033948-0.png)
बस्तर सांसद दीपक बैज ने ईडी की कार्रवाई का मुद्दा लोकसभा में उठाया. पांच साल में की गई कार्रवाइयों का ब्यौरा केंद्र सरकार से मांगा बैज ने सरकार ने बताया कि पांच साल के भीतर दर्ज किए गए 3,497 मामले छत्तीसगढ़ जगदलपुर/दिल्ली हिंदुस्तान समाचार बस्तर सांसद दीपक बैज अडानी मामले और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन में घंटों व्यस्त रहने के बावजूद लोकसभा में सवाल उठाने में पीछे नहीं रहे। श्री बैज ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की कार्रवाई का मुद्दा पुरजोर तरीके से लोकसभा में उठाया। उन्होंने सरकार से बीते पांच सालों के दौरान ईडी द्वारा की गई कार्रवाइयों का ब्यौरा मांगा। बैज के प्रश्न पर सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि पांच साल में ईडी ने कुल 3 हजार 497 मामले दर्ज किए हैं।* *बस्तर के कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने अतारांकित प्रश्न के जरिए केंद्रीय वित्तमंत्री से पूछा कि बीते पांच वित्तीय वर्षों के दौरान धन शोधन और आर्थिक अपराधों के कुल कितने मामले दर्ज किए गए हैं और मामलों की राज्य...
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना सच दबाने की साजिश :सांसद बैज
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi4Q09aYc2tYlnmXEiHDzLWyZ8OYAPcOO5nuZVx064_GIDU9JtvtoJ0Oy2eBdvluSKRT2uRvseVyFgGz7aKaHXcR_tK5ac889cGSo0VoqIiFDogxlQDR_x5vg-XSzsdvdQILIG79u0OfVw/s1600/1679833838304684-0.png)
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना सच दबाने की साजिश :सांसद बैज लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा....हम कांग्रेसी देश बचाने के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर सांसद दीपक बैज ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने की कार्रवाई को सच बोलने की सजा करार दिया है। श्री बैज ने कहा कि सच को दबाने के लिए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छिनी गई है, लेकिन हम कांग्रेसी झुकने वाले नहीं हैं। सच्चाई के लिए हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। हम मोदी और अडानी के रिश्ते को जनता के सामने बेनकाब करके ही रहेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मुद्दे पर बस्तर के सांसद दीपक बैज बेहद आक्रामक तेवर में नजर आए। हर परिस्थिति में हमेशा अमूमन शांत दिखाई देने वाले सांसद दीपक बैज के बोल राहुल गांधी के मामले पर काफी तल्ख लग रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसभा में राहुल गांधी ने घोटाले करने वालों पर टिप्पणी कि थी, न कि जाति या समुदाय विशेष पर। इस टिप्पणी को आधार बनाकर एक भाजपा विधायक ने अदालत में केस दर्ज...
कांग्रेस की परम्परा सत्य अहिंसा, सत्याग्रह, इसी पर चलकर जीतेंगे : जैन
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhy16yEGZ1_rsOXbY3a84zHUCNKQ1d_u9bDh8qzfqnE_CClx-9EQJMxG1Cz0aGpNJsKHEl2X-fDBiufogoi1_4m1BNN_3zDVtOkYygPnhXoip_kdFBnhrveUGSwsauwp6r5GXwWL6cMOcE/s1600/1679832120088428-0.png)
कांग्रेस की परम्परा सत्य अहिंसा, सत्याग्रह, इसी पर चलकर जीतेंगे : जैन महापौर ने कहा - जनता भाजपा को देगी जवाब मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रविवार को सिरहासार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सत्याग्रह किया गया। इस दौरान बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन को तेने कहिए, रघुपति राघव राजाराम आदि का गायन किया गया। मीडिया से चर्चा करते हुए जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है इसलिए श्री गांधी की लोकसभा सदस्यता रद की गई है। उन्होने कहा कि श्री गांधी की आवाज दबाई नहीं जा सकती। रविवार को बस्तर जिला के कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के तानाशाही नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय अहिंसात्मक सत्याग्रह किया। आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस की आवाज बनेगी, जिसका ...
बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा किया गया कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgIxiogj6rVg6jPzRAtaCErhIOQsvCpzp21nQ9CUdM5r3ooZ7L0d_IcXYqRxFKwRcuKrSU6vnzBFERFmbW6KtjvFBPUOSXuoCA9wwn-raPNL97ipGp7AHHEkogOpBw6TbOVPumIuYIMfHE/s1600/1679830302546668-0.png)
बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा किया गया कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट माननीय बस्तर सांसद दीपक बैज जी के द्वारा नए इमली प्रोडक्ट्स ब्रिक्स, इमली सॉस का स्प्राउट एंड सैशे पैकेट का लॉन्च किया सांसद बस्तर ने कहा कि इमली प्रोसेसिंग फैक्ट्री के आसपास कई गांव के युवाओं एवं युवतियों को रोजगार मिला जो की खुशी की बात है इस फैक्ट्री से उत्पात किया गया इमली के प्रोडक्ट्स कई राज्यों के बाहर भी बिकने के लिए जा रहा है जो की बस्तर के लिए गौरव की बात है कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज साथ ही प्लांट मैनेजर अजय साहू , बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव शाहनवाज मौजूद थे
किसान मजदूर कल्याण महासभा के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई बैठक में 02 ऐजेन्डा पर चर्चा विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgQQul42PeB9Aff5vfoDcp-LPkmLepCiVcTpMELIzj7m7MCzf1CkEBCTccumPaeEjoSOhum7cS4RtkJu2Tfk3RPYp9xv4B1RmCcff9DAib8ugD-1J2x08EGCJDCzsmZQdpWRpNMJFVNmws/s1600/1679799173647804-0.png)
किसान मजदूर कल्याण महासभा के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई बैठक में 02 ऐजेन्डा पर चर्चा विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनांक 25/03/23 दिन शनिवार को किसान मजदूर कल्याण महासभा के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई बैठक में 02 ऐजेन्डा पर चर्चा विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया पहला आगामी 29/03/23 दिन बुधवार को मजदूर/श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत - मावलीगुड़ा- हजारीगुड़ा में सुबह 11बजे से शिविर लगाकर श्रमिकों का कार्ड बनाया जायेगा जहां ग्राम पंचायत परपा, पण्डरीपानी क्र.01एवं क्र.02, बिरिंगपाल तथा भण्डीसगांव के पुरुष/ महिला श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकेंगे तथा दूसरा दिनांक 01/05/23 को मजदूर दिवस के अवसर पर टाउन क्लब मैदान दन्तेश्वरी मंदिर के सामने भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया तथा इस कार्यक्रम की रुपरेखा बनाते हुए कार्यविभाजन करते हुए विभिन्न समितियां गठित किया गया आज की इस बैठक में संतोष यादव, धरमुराम मण्डावी, मंगलराम कश्यप,सुकलुराम यादव, बलदेव साहू, विक्रम लहरे, लोकेश नंदा, निर्मल झाड़ी, उमेश या...
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फूका - पुतला। जगदलपुर
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisXFhmI5xrJPgq7MyJM3bnkToSudWvveY9d7Q_SfT1XxYcVmmX6Jfv0WmHpOUAhWVpTTywnNYUh4dKb4NMOxtAv80TMbmuTjh9B7zXh90uWMNZRWTDbGItxQgjRrjHLouI7tIBvUUKdao/s1600/1679760085305120-0.png)
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फूका - पुतला। जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को कोर्ट से दो साल की सजा एवं लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने के बाद पूरे देश मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अत्यधिक क्रोध देखने को मिल। जिसकी वजह से कल रायपुर के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय रायपुर के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूका कर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण साव के पोस्टरों में कालिख फेक दिया। भाजयुमो ने विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यालय जगदलपुर के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला लेकर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। जिला पुलिस बल द्वारा गुरुगोविंद सिंग चौक से पहले तगड़ी बेरिकेड्स लगाकर भाजयुमो के पदाधिकारियों को रोकने हेतु सुरक्षा बलों को लगाया गया। युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूका पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का मुकी भी हुई युवा मोर्चा कार्यकर्ता कांग्रेस भवन तक पहुंचने में विफल रहे औ...
करनपुर स्थित कोबरा कैंप में मनाया गया 84वां सीआरपीएफ समारोह
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgWBEn4xniyzwN5L1B7QjJnCUJWL3aFzDvjDbVC5YXs09MGj51uWU10cLHtFQXYe9rkaEZULKgNvDtwbEbzlK8Ti6XxJ2NKi0_SxUS9T94uEaX77fDa9JFAnOj4ms9zZWZrhQdMMIrWjJE/s1600/1679734582253591-0.png)
करनपुर स्थित कोबरा कैंप में मनाया गया 84वां सीआरपीएफ समारोह केन्द्रीय गृह मंत्री ने ली परेड की सलामी, उत्कृष्ट योगदान देने वाले जवानों को किया सम्मानित आकाशवाणी में प्रति सप्ताह प्रसारित होने वाले हल्बी बोली में समाचार का किया शुभारंभ सुकमा में शहीद कनई मांझी की पत्नी को किया सम्मानित हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, जगदलपुर के निकट करनपुर स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 201 कोबरा कैंप में 84वां सीआरपीएफ समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने यहां शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सीआरपीएफ की विभिन्न टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर सलामी दी। गृह मंत्री ने भारत देश में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सीआरपीएफ के जवानों को सम्मानित किया। इनमें सुकमा जिले में 18 फरवरी 2020 में वामपंथी उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार उग्रवादियों को ढेर करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले 208 कोबरा बटालियन के जवान कनई मांझी की पत्नी पापिया म...
विपक्ष की आवाज शांत करना चाहती है भाजपा : रेखचंद जैनराहुल गांधी के साथ खड़ी है भारत की जनता
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgQO_0ViB4zcCwzkMPNIPM7ZsyIih4BR8QRC-18yAeOzkVxONzqKYPlNOK6aVLtKeaGzKr_OZxQNVQzuUd3m8wATO1Z8PAg_B4oBiG8xxdXx9FtLCBK9J2PpEvuAvJACSqcYUUPwp7FwiY/s1600/1679711512033393-0.png)
विपक्ष की आवाज शांत करना चाहती है भाजपा : रेखचंद जैन राहुल गांधी के साथ खड़ी है भारत की जनता अदाणी मामले से ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने की निंदा की है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में लागू अघोषित आपातकाल की संज्ञा देते इसे लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कारवाई करार दिया है। जैन ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि श्री राहुल गांधी की सदस्यता खारिज कर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के समय जनता का जैसा प्रतिसाद श्री गांधी को मिला है, उससे भयभीत होकर यह कदम उठाया गया है। भाजपा व आरएसएस की विखंडनकारी नीतियों को जनता के सामने श्री गांधी लगातार उजागर करते रहे हैं। उन्हें कन्याकुमारी से कश्मीर तक जनता ने जिस प्रकार से सराहा, उससे भाजपा घबरा गई है। इस घबराहट का परिणाम श्री राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना है। अदाणी मामले से ध्यान भटकाने की चाल राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को जैन...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जगदलपुर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgHUX5Wlh3vOVsyI5axmSE_LcjEssY9KUWQodWUdnPTctrdtcUOoQGdGyoEA9JXQfUSFEOOvJIKk9iklzOJVcVae7rZKl1f3QsZNA4RmcDjgGUZE7Dqz-XzwoWxcJtBHKzBfgEpb4QJ-ug/s1600/1679666109378721-0.png)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जगदलपुर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे गृह मंत्री शाह की अगवानी पूर्व मंत्री केदार कश्यप, श्री महेश गागड़ा, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, डॉ सुभाऊ कश्यप, वन विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, पूर्व महापौर किरण देव, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, पूर्व सदस्य संग्राम सिंह राणा, गृह विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सहित जनप्रतिनिधियों और वरिष्...
नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता दीदियों ने अपनी मांग को लेकर किया चक्का जाम
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgaBZkZmLks8KPDRiZhiYiKZ1dl9eacUqtbN8L3Pn2MD6PeuZfLmKMcEwvbs8BCRtA8v_6hOdII_wWQV6JdcpVHYWSrPHQZQxJmnhWpWRcKaUW9xFMK-1hRW_onz929VV9owlFHly0q_wM/s1600/1679581577939624-0.png)
नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता दीदियों ने अपनी मांग को लेकर किया चक्का जाम हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर जगदलपुर के लालबाग मैदान में स्थित गर्बेज क्लीनिक सेंटर में कार्य कर रही महिलाओं ने आज नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हम बता दें कि स्वच्छता दीदी हर दिन सुबह गाड़ियां लेकर वार्डों में सूखा और गीला कचरा लेने घर घर पहुंच जाती हैं कई प्रकार के गंदे कचरे भी इसमें शामिल होते हैं जिसे स्वच्छता दीदी अपने हाथों से साफ करके अलग अलग करती हैं और जो भी कबाड़ का सामान होता है उसे बेचकर आपस में बांट लेती हैं अब इस कबाड़ पर नगर निगम आयुक्त की नजर पड़ चुकी है उनका कहना है कि हम कबाड़ को बेचकर समूह में पैसा बांट लिया करते थे लेकिन अब आयुक्त कहते हैं कि हमारे द्वारा इसे बेचा जाएगा और आपके खाते में पैसे दिए जाएंगे जिसे लेकर स्वच्छता दीदियों में आक्रोश बना हुआ है आज सुबह होते ही सेंटर पहुंचे सभी ने काम बंद कर आयुक्त के खिलाफ नगर निगम कार्यालय के बाहर मोर्चा खोल दिया है सुबह से आंदोलनकारी स्वच्छता दीदि...
नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता दीदियों ने अपनी मांग को लेकर किया चक्का जाम
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgaBZkZmLks8KPDRiZhiYiKZ1dl9eacUqtbN8L3Pn2MD6PeuZfLmKMcEwvbs8BCRtA8v_6hOdII_wWQV6JdcpVHYWSrPHQZQxJmnhWpWRcKaUW9xFMK-1hRW_onz929VV9owlFHly0q_wM/s1600/1679581577939624-0.png)
नगर निगम के खिलाफ स्वच्छता दीदियों ने अपनी मांग को लेकर किया चक्का जाम हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर जगदलपुर के लालबाग मैदान में स्थित गर्बेज क्लीनिक सेंटर में कार्य कर रही महिलाओं ने आज नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हम बता दें कि स्वच्छता दीदी हर दिन सुबह गाड़ियां लेकर वार्डों में सूखा और गीला कचरा लेने घर घर पहुंच जाती हैं कई प्रकार के गंदे कचरे भी इसमें शामिल होते हैं जिसे स्वच्छता दीदी अपने हाथों से साफ करके अलग अलग करती हैं और जो भी कबाड़ का सामान होता है उसे बेचकर आपस में बांट लेती हैं अब इस कबाड़ पर नगर निगम आयुक्त की नजर पड़ चुकी है उनका कहना है कि हम कबाड़ को बेचकर समूह में पैसा बांट लिया करते थे लेकिन अब आयुक्त कहते हैं कि हमारे द्वारा इसे बेचा जाएगा और आपके खाते में पैसे दिए जाएंगे जिसे लेकर स्वच्छता दीदियों में आक्रोश बना हुआ है आज सुबह होते ही सेंटर पहुंचे सभी ने काम बंद कर आयुक्त के खिलाफ नगर निगम कार्यालय के बाहर मोर्चा खोल दिया है सुबह से आंदोलनकारी स्वच्छता दीदियो...
पत्रकारों की सुरक्षा का सीएम ने निभाया वादा : जैनविधानसभा से कानून बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी बधाई
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgH1Eod6aY6YC7Eooc-1c6D7mhkei3stfxgmhjbu4RpH-N-_49hrX540TdFldZ1LAdJE7I5HYqxDQwz4HGSwS8NLeX4ArA6H0pbN4k3RT1YdNAbbxK3dd2UxFj0qKE8mUD3dn1-8Aet25Q/s1600/1679542009785655-0.png)
पत्रकारों की सुरक्षा का सीएम ने निभाया वादा : जैन विधानसभा से कानून बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी बधाई हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। संसदीय सचिव और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बुधवार को राज्य विधानसभा से छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 के पारित होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बधाई दी है। इस दिन को ऐतिहासिक बताते उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकारों की सुरक्षा का अपना वादा निभाया है। इस कानून के बनने से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निर्भीक होकर जनता की सेवा करने तथा जनभागीदारी निभाने का अवसर प्राप्त होगा, जो कांग्रेस व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की सोच है। ज्ञात हो कि विगत दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक में इस कानून के प्रारूप को मंजूरी दी गई थी। इस कानून के अनुसार राज्य के मीडियाकर्मियों का पंजीयन किया जाएगा। जगदलपुर विधायक ने कहा है कि इस कानून के बनने से बस्तर जैसे क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को अनुचित अभियोजन और हिरासत से सुरक्षा मिलेगी। इस कानून में जिला से लेकर राज्य स्...
मितान योजना के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर बैठे मिल रही आधार कार्ड की सुविधाजगदलपुर के सभी 48 वार्डों में लगाए जा रहे हैं शिविर
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgHTFTqGfQtlto60JonRwGMN35hIvpA9vLvnT7OrqZJC8lbUV2EM-HopuBX25AKIGkaEAp_Um1FG1qlnbVzV0WrDcXpQ6E5Hy8c7CKDpLx3tNirMqFOhbq6nT9j5GB6rUz1kkzgah2O2yI/s1600/1679366070124851-0.png)
मितान योजना के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर बैठे मिल रही आधार कार्ड की सुविधा जगदलपुर के सभी 48 वार्डों में लगाए जा रहे हैं शिविर जगदलपुर, 20 मार्च 2023 नगर निगम जगदलपुर के तहत सभी वार्डों में शिविर लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। यह शिविर नगर निगम के द्वारा लगाया गया है, जिसमें मितान योजना के अंतर्गत काम करने वाले मितान बच्चों के रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रहे हैं। शुक्रवार को यह शिविर ई.बी.ए मिशन स्कूल में लगाया गया। जहां लगभग 100 बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। बता दें कि मितान योजना के तहत सभी लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए यह शिविर जगदलपुर के सभी 48 वार्डों निर्धारित तिथियों में लगाई जाएगी। फिलहाल निगम द्वारा 6 वार्डों में यह शिविर लगाई जा चुकी है। मदन मोहन मालवीय वार्ड के पार्षद सुर्या पानी का कहना है कि सरकार की मितान योजना का लाभ हर वर्ग के लोगों को आसानी से मिल रहा है। लगभग हर दिन हर वार्ड में शिविर लगाकर मितान बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं। स्लम एरिया में इस तरह के शिविर काफी लाभदायक होते हैं। यहां रजिस...
दो समुदायों के बीच शांति स्थापना के लिए भेजरीपदर पहुंचे कलेक्टर चंदन कुमार
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgMaCfGhFZQCE6E9yAsvi-syL9cwC6Am8-lOTeTwyqpQjJVbnibdmiaWCRLMcQI5_wiywvOwtKg0JN2-UXbW4784V8ckTspcAYq_Tc7ZCaaNstDot0rLqLJgHKcPgOMbQAHDftyj4pCt_4/s1600/1679365774012157-0.png)
दो समुदायों के बीच शांति स्थापना के लिए भेजरीपदर पहुंचे कलेक्टर चंदन कुमार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 20 मार्च 2023 तोकापाल विकासखंड के ग्राम भेजरीपदर में दो समुदायों के बीच वैमनस्यता के समाचार पर कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सोमवार को गांव में पहुंचकर लोगों के बीच शांति स्थापना का कार्य किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी ऋतुराज बिसेन सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
देवगुडियों का संरक्षण भूपेश सरकार की प्राथमिकता : रेखचंद जैन
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj0sQQ0blAOw3iqaVD-9uGAzXtsfnxvzKN5BzZIhFCU0XpBcPtckZtf-T6H_0evsyHYijO3NhS-n9-lTyFeswrd8wgjBg74WZzipXkcOwWYzVPXXfQOMHQ0uKFpk6YkWQSUmWj0UZb5cik/s1600/1679365148680500-0.png)
देवगुडियों का संरक्षण भूपेश सरकार की प्राथमिकता : रेखचंद जैन प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल का जताया आभार मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विकास के साथ आदिवासी संस्कृति को दिया जा रहा बढ़ावा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि देवगुडियों का संरक्षण व संवर्धन तथा आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देना भूपेश सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में अतुलनीय कार्य किए जा रहे हैं। रविवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के छह गांवों में देवगुड़ी संरक्षण व संवर्धन के लिए संबंधित ग्रामों के सरपंच, उप सरपंच, पंच, सचिव तथा ग्रामीणों को आवश्यक राशि का चेक सौंपते उन्होने यह बात कही। श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विकास के साथ आदिवासी संस्कृति को भरपूर बढ़ावा दिया है। कांग्रेस के शासनकाल में गांवों में विकास के उतने कार्य हो रहे हैं, जिनकी भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में कल्पना भी नहीं की गई थी। उन्होने अंचल के प्रमुख देवी- देवताओं के गुडियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण व इसके अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ...
किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत जमावाड़ा क्र.02 के बाडापारा मैं चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्या सुनी गई
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgAKPl4Y575WIRiaxcCPtEMYCpKlpPrBqVphI98QwsV0XmSlAQrvM5jQKMaPXa0K8oVoX2fwoFkpadVOWnTX28ocgQZPy0U5QnyLC86IfxVQi9MBdoKpqcd61jyJcYvC_B75_jU8C0Ch7A/s1600/1679239253414443-0.png)
किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत जमावाड़ा क्र.02 के बाडापारा मैं चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्या सुनी गई हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत जमावाड़ा क्र.02 के बाडापारा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचकर अपने क्षेत्र की समस्याओं से महासभा को अवगत कराया ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे पंचायत के लोग जो अधिकांस मजदूर एवं किसान वर्ग से आते हैं हमें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी नहीं मिलती तथा उसका लाभ भी नहीं मिल पाता जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के चुनावी मौसम में आते हैं फिर हमें अपने हाल पर छोड़ देते हैं इस पर किसान मजदूर कल्याण महासभा संगठन के पदाधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकारें द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को बताया तथा इनकी सभी समस्याओं को सम्बंधितों तक पहुंचाकर त्वरित निराकरण करवाने का भरोसा दिलाया महासभा की कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत जमावाड़ा के किसान मजदूर वर्ग के उपस्थित सभ...
आपके विश्वास और आशीर्वाद ने मुझे इस पद पर पहुंचाया, आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का कर रहा हूं प्रयास - रेखचंद जैन
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj5xlpCdSdSRGQshI8uHy4hgHXqAq3wblb4BdJtBtNnAkd5z-YsLzAPki-ulPGvS0NuvaHXhMJZ5AA-QwWaKMsDQ9oovyAl3KbK2QJr2Ud-vhUj6LSDTfxuH89R4i8KnDwo78i8uNMbrHM/s1600/1679238548036863-0.png)
आपके विश्वास और आशीर्वाद ने मुझे इस पद पर पहुंचाया, आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का कर रहा हूं प्रयास - रेखचंद जैन विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत मांझीगुडा एवं सिडमूड में 43 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ग्राम पंचायत मांझीगुडा में 22 लाख 17 हजार रुपए के सी सी सड़क,नाली निर्माण एवं माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन किया गया इसी तरह ग्राम पंचायत सिडमूड के आश्रित ग्राम गुडापारा में 20 लाख 92 हजार रुपए के सी सी सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया गया जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उसमें ग्राम पंचायत मांझीगुडा के धरमु घर से सविता घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 10 लाख 42 हजार रुपए,लोहार पारा में 6 लाख 75 हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण ,बामनदेई माता गुड़ी में 5 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल निर्माण एवं ग्राम पंचायत सिडमुड में गणपति घर से ईश्वर घर तक 450 मीटर सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 10 लाख 85 हजार रुपए एवं लक्ष्नी घर से हरी घर तक सी सी सड...
सशक्त बूथ से निकलता है जीत का रास्ता - अजय जामवाल
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg4luZo6f2uf7-GsSMeYpjN-8B-4GPggiGlipJ0QTGJCGvMkcsC4kIQSnUkh0-1MhwrlQVPvzdkV_2DwJntSa_yfKUStM-Y9WTz-o8t94nxwS4egxybvc7hBy9HI_8oHsFHIwZmu49kzLs/s1600/1679237488515623-0.png)
सशक्त बूथ से निकलता है जीत का रास्ता - अजय जामवाल प्रदेश की बागडोर भाजपा को सौंपने संकल्पित है कार्यकर्ता - पवन साय भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने ली चित्रकोट विधानसभा स्तरीय बैठक हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर भारतीय जनता पार्टी बस्तर को भाजपामय बनाने रणनीतिक रुप से आगे बढ़ रही है | भाजपा का दस दिवसीय बूथ सशक्तिकरण अभियान जोरशोर से जारी है और इस बीच भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर है | शनिवार को बस्तर विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेने के बाद आज भाजपा के दोनों शीर्ष नेताओं ने लामडा़गुडा़ में आयोजित चित्रकोट विधानसभास्तरीय बैठक में शिरकत की और कार्यकर्ताओं से सीधे मुखातिब हुये क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा की पहचान उसके कर्मठ व ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं | छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन हो, इस संकल्प के साथ कार्यकर्ता प्राणप्रण से कार्य करें | बूथ सशक्तिकरण अभियान ...