शादी का प्रलोभन देकर नावालिक का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी सहित मामले में नाबालिक को भगाने व छुपाने मे सहयोग करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
शादी का प्रलोभन देकर नावालिक का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी सहित मामले में नाबालिक को भगाने व छुपाने मे सहयोग करने वाला
आरोपी भी गिरफ्तार
लागू नर्सिंग होम के पास से नाबालिक बालिका को आरोपी द्वारा बहला फुसला कर अपने दोस्त के मिलकर भगा कर ले गये थे।
नाम आरोपीगण :- (1) अनिल कुमार कश्यप उर्फ गोलू पिता श्री नारायण, उम्र 23 वर्ष, जाति-गोंड, निवासी महर्षि विद्यालय के पास नयापारा आड़ावाल थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ0ग0) (2) संदीप कुमार सिंग उर्फ बन्टू पिता श्री ज्वाला सिंग उम्र 30 वर्ष, निवासी कुम्हारपारा गुरूघासीदास वार्ड क्रमांक 28 सदू गली जगदलपुर जिला बस्तर (४०ग०)
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 28.06.2023 को लागू नर्सिंग होम के पास नावालिक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जबरन बहला फुसला कर भगाकर ले जाने कि रिपोर्ट पर दिनांक 28.06.2023 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर तकनीकी सहायता के जरिये से नावालिक बालिका के मोबाईल के लोकेशन के आधार दिनांक 13.07.2023 को नावालिक बालिका को दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सूचित किया गया साथ ही नावालिक बालिका का सी0डब्ल्यू0सी0 व न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 जा०फी0 का बयान कराया गया। दिनांक 27.06.2023 को आरोपी अनिल कुमार कश्यप उर्फ गोलू ने लागू नर्सिंग होम के पास से नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर अपने दोस्त संदीप कुमार सिंग उर्फ बन्टू के मदद से नेगीगुड़ा में किराये के मकान में छुपाकर रखा था तथा नाबालिक वालिका के द्वारा मना किये जाने के बाद भी लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। मामले में नाबालिक बालिक के कथन के आधार पर आरोपियों की पता तलाश की जाकर आज दिनांक 23.07.2023 को उक्त दोनों आरोपियों को क्रमशः 11:30 व 11:50 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजनों को दिया जाकर आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- निरी0 दिलबाग सिंग थाना प्रभारी वोधघाट
उप निरी0- प्रमोद ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक सुजाता नायडू, इन्दू शर्मा प्र०आर० लवण पानीग्राही, पवन श्रीवास्तव म०आर० - श्रीमती रीना अनंत, तिलोतमा कश्यप
Comments
Post a Comment